This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
'बुशफायर क्रिकेट बैश' से जुड़ने पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दिया बड़ा बयान
इससे पहले पोंटिंग ने ट्वीट में तेंदुलकर को टैग करते हुए लिखा था, ‘बुशफायर क्रिकेट बैश में सचिन का होना अच्छी बात है.
Written by India.com Staff
Last Published on - January 22, 2020 2:50 PM IST

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आगामी 8 फरवरी को खेले जाने वाले एकमात्र चैरिटी मैच में रिकी पोंटिंंग की कीककी कीक इलेवन टीम के कोच होंगे. इस मैच में दूसरी टीम शेन वॉर्न इलेवन होगी. इस टीम के कोच विंडीज के दिग्गज कर्टनी वॉल्श होंगे.
IND v NZ : न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का है खराब रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से मदद के लिए हो रहे चैरिटी मैच में वह सही कारण से जुड़े है और उन्हें उम्मीद है कि इससे पीड़ितों को मदद मिल सकेगी.
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘मैंने सही टीम और सही कारण चुना. उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से ऑस्ट्रेलिया में पीड़ितों और वन्य जीवों की मदद हो सकेगी.’
Chose the right team and more importantly the right cause my friend.
Hope that the Bushfire Cricket Bash will offer some relief to the people and wildlife in Australia. https://t.co/dx4EnHPNvN
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 22, 2020
इससे पहले पोंटिंग ने एक ट्वीट में तेंदुलकर को टैग करते हुए लिखा था, ‘बुशफायर क्रिकेट बैश में सचिन तेंदुलकर का होना कितनी अच्छी बात है जिसने अपना समय इस काम के लिए निकाला. कोचिंग के लिए सही टीम भी चुनी.’
कई क्रिकेटर आग से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये हैं. वॉर्न और जैफ थॉम्पसन ने अपनी बैगी ग्रीन कैप भी नीलाम की. क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट ने कहा कि वे बिग बैश लीग (BBL) में हर छक्के पर ढाई सौ डॉलर चैरिटी में देंगे.
केएल राहुल के नए अवतार को लेकर विराट के बाद अब शास्त्री ने भी दी प्रतिक्रिया, कहा- वो…
TRENDING NOW
स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित दोनों टीमों में दिग्गज रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न, जस्टिन लैंगर, एडम गिलक्रिस्ट और ब्रेट ली शामिल हैं.इस मैच से होने वाली कमाई ऑस्ट्रेलियाई रेडक्रॉस को जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से 29 लोग मारे गए और 2000 से अधिक घर तहस-नहस हो गए थे.