×

मैं ज्यादा क्रिकेट नहीं देखता: क्रिस गेल

हाल ही में क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट का 600वां छक्का पूरा किया था। गेल यह कारनामा करने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 2, 2016 5:52 PM IST

वर्तमान में क्रिस गेल बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनगेड्स की ओर से खेल रहे हैं © PTI (File Photo)
वर्तमान में क्रिस गेल बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनगेड्स की ओर से खेल रहे हैं © PTI (File Photo)

क्रिकेट की दुनिया के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में अंग्रेजी अखबार ‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में लिखे एक कॉलम में कुबूला कि उन्हें क्रिकेट देखना ज्यादा पसंद नहीं है। उन्होंने लिखा है कि वह क्रिकेट देखना इसलिए पसंद नहीं करते ताकि वह अपने उन विपक्षी खिलाड़ियों से दूरी बना सकें जिनका वह क्रिकेट मैदान में सामना करने वाले हैं। उन्होंने आगे लिखा है, “मुझे अपने आपको खुश करना अच्छा लगता है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं क्रिकेट खेलते वक्त अपने आपको खेलते नहीं देख सकता।” गेल को क्रिकेट का सबसे विध्वंसक बल्लेबाज माना जाता है। गेल के मुताबिक वह इस खेल को बहुत पसंद करते हैं और उन्हें इस खेल ने जो स्टेटस दिया है उसका वह आनंद उठाते हैं। वह कहते हैं कि इंटरटेन करना बेहद जरूरी है, यह मेरा उद्देश्य है। इंटरटेनर होना बहुत अच्छा है क्योंकि तब लोग आपको इंटरटेनर के रूप में देखते हैं। ये भी पढ़ें: पीटरसन ने खिलाड़ियों को ज्यादा वेतन देने की सिफारिश की

वह लंबे छक्कों और रनों की आपसे अपेक्षा करते हैं। टी20 पूरी तरह से इंटरटेनमेंट का खेल है और मैं उन लोगों में से हूं जो मैदान के बाहर-भीतर दोनों जगह इंटरटेनमेंट करता है। फैन्स को इंटरटेनमेंट चाहिए होता है। वह हमें देखने के लिए खूब सारा पैसा खर्च करके आते हैं, इसीलिए हमें उन्हें इंटरटेनमेंट का डोज देना होता है। गेल ने मजाकिया लहजे में लिखा, “मैं वर्तमान में विश्व का सबसे बड़ा इंटरटेनट हूं। विश्व में ही नहीं बल्कि ब्रम्हांड में भी।”  ये भी पढ़ें: सच बोलने के कारण मोहम्मद आमिर को मिला मौका: शाहिद अफरीदी

TRENDING NOW

बांग्लादेश लीग में अपने छक्कों के जादू से क्रिकेट फैन्स को अपना मुरीद बनाने वाले गेल आजकल बिग बैश लीग में हाथ आजमा रहे हैं। वे लीग की मेलबर्न रेनगेड्स से जुड़े हैं। हाल ही में उन्होंने टी20 क्रिकेट का 600वां छक्का पूरा किया था। गेल यह कारनामा करने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं।