×

Chris Gayle Music Video: IPL के बीच क्रिस गेल 'जमैका टू इंडिया' सॉन्ग रिलीज, रैप में यूं मचाया धमाल, देखें VIDEO

Chris Gayle Music Video: इस बार क्रिस गेल अपने बल्ले की वजह से नहीं बल्कि अपने नए सॉन्ग की वजह से चर्चा में हैं. क्रिस गेल (Chris Gayle Song) का नया सॉन्ग 'जमैका टू इंडिया' (Jamaica to India) रिलीज हो गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 11, 2021 3:03 PM IST

Chris Gayle Music Video: दुनिया के तूफानी बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल (Chris Gayle) मैदान पर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका छक्के बरसाने का स्टाइल भी दूसरों से अलग है. गेल फिलहाल IPL के लिए भारत में हैं और पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. इस बार क्रिस गेल अपने बल्ले की वजह से नहीं बल्कि अपने नए सॉन्ग की वजह से चर्चा में हैं. क्रिस गेल (Chris Gayle Song) का नया सॉन्ग ‘जमैका टू इंडिया’ (Jamaica to India) रिलीज हो गया है.

कैरेबियाई धुरंधर ने यह सॉन्ग रैपर एमीवे बंटाय (Emiway Bantai) के साथ मिलकर बनाया है. रिलीज होने के साथ ही गेल का यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रिलीज होने के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. मालूम हो कि मैदान से बाहर क्रिस गेल अपने रंगीन अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर गेल काफी पॉपुलर हैं और वह समय-समय पर फनी वीडियो शेयर कर फैन्स का ध्यान खींचते रहते हैं.

गेल के इस सॉन्ग में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाएं हैं. गाने में इंग्लिश रैप क्रिस गेल ने तो हिंदी रैप एमीवे ने किया है. दोनों ने साथ ही इसमें परफॉर्म भी किया है. इस गाने के बोल एमीवे के अलावा क्रिस गेल (Chris Gayle Team) की टीम ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक टोनी जेम्स ने दिया है. आईपीएल की शुरुआत के साथ ही यह गाना पॉपुलर होने लगा है. गाने में गेल और एमीवे बंटाय की जुगलबंदी खूब जम रही है.

TRENDING NOW

Chris Gayle के गाने Jamaica To India को एमीवे के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अभी तक इस वीडियो को करीब 778,005 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.