×

खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से एक दिन पहले क्रिस गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग से लिया नाम वापस, ये है वजह

सीपीएल में गेल जमैका तलावाहास और सैंट किट्स की ओर से खेल चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 24, 2020 7:55 AM IST

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Galye) ने खिलाड़ियों का ड्राफ्ट होने से एक दिन पहले निजी कारणों का हवाला देकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) से नाम वापस ले लिया.

18 अगस्त से 10 सितंबर तक खेली जानी थी

सरकार की मंजूरी मिलने पर लीग त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) में 18 अगस्त से 10 सितंबर तक खेली जानी थी. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार,‘गेल ने अपने ईमेल में लिखा है कि लॉकडाउन के कारण वह अपने परिवार और बच्चों से नहीं मिल सके जो सेंट किट्स में हैं और वह जमैका में थे. उन्होंने कहा है कि अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्हें ब्रेक चाहिए.’

दो बार चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं गेल 

सीपीएल में गेल जमैका तलावाहास और सैंट किट्स की ओर से खेल चुके हैं। तलावाहास ने दो बार खिताब अपने नाम किया है. गेल दोनों पर इस टीम के हिस्सा रहे हैं. साल 2017 में पैट्रियटस टीम फाइनल में पहुंची थी जिसका हिस्सा गेल थे.

TRENDING NOW

बीते दिनों गेल ने सीपीएल फ्रेंचाइजी जमैका तलावाहास से निकाले जाने के बीच उसके कोच रामनरेश सरवन का हाथ बताते हुए उनकी तुलना कोरोनावायरस से की थी. गेल का करार सेंट लूसिया जाउक्स (St. Lucia Zouks) के साथ था. गेल वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट और 301 वनडे खेल चुके हैं.