×

VIDEO: गेल का कपिल शर्मा शो में बड़ा खुलासा, बोले- इंडिया में उनकी ज्यादा नहीं सिर्फ 2 गर्लफ्रेंड

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली और कैरेबियन क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने शिरकत की. शो के दौरान ली और गेल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और कपिल शर्मा के चुलबुले सवालों के मजेदार जवाब दिए. कपिल शर्मा ने जब गेल से उनकी...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 5, 2023 12:05 AM IST

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली और कैरेबियन क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने शिरकत की. शो के दौरान ली और गेल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और कपिल शर्मा के चुलबुले सवालों के मजेदार जवाब दिए.

कपिल शर्मा ने जब गेल से उनकी भारत में गर्लफ्रेंड के बारें में पूछा तो यूनिवर्स बॉस ने अपने जवाब से सभी को ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया. गेल ने कहा मेरी भारत में ज्यादा नहीं सिर्फ 2 गर्लफ्रेंड है. गेल का ये जवाब सुनने के बाद कपिल शर्मा और पूरी आडियंस जोर-जोर से हंसने लगी.

शो में जब कपिल दोनों क्रिकेटर्स से पूछते हैं कि क्या वो नवजोत सिंह सिद्धू को मिस कर रहे हैं तो गेल कहते हैं- नहीं, मैं मिस नहीं कर रहा. ये सुनते ही शो की जज अर्चना पूरन सिंह अपनी कुर्सी से उठकर ताली बजाने लगती हैं. वहीं, ब्रेट ली अर्चना की तारीफ में बड़ी बात कहते नजर आते हैं. ली कहते हैं- “इस सुंदर लड़की को देखना ज्यादा अच्छा है.” दोनों क्रिकेटर का जवाब सुनने के बाद सभी लोग हंसने लगते हैं.

 

गौरतलब है कि ब्रेट ली और क्रिस गेल पहले भी द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके हैं. इससे पहले जब दोनों क्रिकेटर इस शो में आए थे तो अर्चना की जगह नवजोत सिंह सिद्धू जज की भूमिका में थे.

क्रिस गेल और ब्रेट ली IPL 2023 के लिए 2 महीने पहले भारत आए थे. गेल अब इंडियन प्रीमियर लीग का बतौर बल्लेबाज हिस्सा नहीं हैं लेकिन बतौर स्पेशिलस्ट इस लीग से जुड़े हैं. गेल आखिरी बार IPL में 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे जहां उन्होंने 10 मैचों में 21.44 की औसत से 193 रन बनाए थे. IPL में गेल ने KKR की ओर से डेब्यू किया था और फिर RCB में लंबा वक्त बिताया. उन्होंने अपने आखिरी 4 IPL सीजन पंजाब के लिए खेले.

TRENDING NOW