×

क्रिस लिन ने लगाए 11 छक्के, 28 गेंद में बनाए 83 रन

बिग बैश लीग में वापसी को तैयार क्रिस लिन

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 24, 2018 4:05 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

चोट के चलते ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम और बिग बैश लीग के कुछ मैचों से बाहर हुए क्रिस लिन अब फिट हो गए हैं। क्रिस लिन की फिटनेस का सुबूत दिखा प्रैक्टिस मैच में जहां उन्होंने महज 28 गेंदों में 83 रन ठोक डाले। ब्रिसबेन हीट्स के लिए खेलने वाले क्रिस लिन ने अपनी फिटनेस के लिए प्रैक्टिस मैच खेला और 11 छक्कों की मदद से 83 रन ठोक डाले। क्रिस लिन ने दूसरे प्रैक्टिस मैच में भी जबर्दस्त बल्लेबाजी की और क्वींसलैंड प्रीमियर टी20 के लिए चुनी गई टीम के खिलाफ 16 गेंदों में 8 छक्के मारे।

क्रिस लिन भले ही जबर्दस्त बल्लेबाज हों लेकिन वो चोट के चलते अकसर मैदान से बाहर रहते हैं। इसकी वजह से क्रिस लिन कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने जाने के बावजूद नहीं खेल पाए हैं। क्रिस लिन के चोटिल होने का असर उनकी बिग बैश लीग में खेल रही हीट्स टीम पर भी पड़ा है। हीट्स ने अपने पिछले दो मैच गंवाए हैं जिसमें साफ तौर पर टीम को लिन की कमी खली है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-3rd-test-cheteshwar-pujara-creates-unwanted-record-after-getting-off-the-mark-from-his-54th-ball-680460″][/link-to-post]

TRENDING NOW

हालांकि अब लिन फिट हो गए हैं और अब वापसी के लिए तैयार हैं। फिट होने के बाद लिन ने कहा, ‘मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं थोड़ा असहज महसूस कर रहा था लेकिन मैदान में उतरने के बाद अच्छी बल्लेबाजी हुई और मैं वापसी को तैयार हूं।’ आपको बता दें लिन का फिट होना बिग बैश लीग में खेल रही उनकी टीम के लिए ही नहीं बल्कि खुद लिन के लिए भी बहुत अच्छा है। दरअसल 27 और 28 जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगनी है, जिसमें क्रिस लिन को बड़ा दाम मिल सकता है। क्रिस लिन पिछले सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे, अब देखते हैं कि कौन सी टीम लिन पर दांव लगाती है।