×

जहीर खान और राहुल द्रविड़ की नियुक्तियों पर विराम लगा

सीओए का कहना है कि सहयोगी स्टाफ को मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ विचार विमर्श के बाद 22 जुलाई तक नियुक्त किया जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 16, 2017 9:53 AM IST

जहीर खान-राहुल द्रविड़ © Getty Images
जहीर खान-राहुल द्रविड़ © Getty Images

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ को मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ विचार विमर्श के बाद 22 जुलाई तक नियुक्त किया जाएगा, जिससे जहीर खान और राहुल द्रविड़ की नियुक्तियों पर अभी विराम लग गया है। सीओए के सदस्यों विनोद राय, डायना इडुल्जी और बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के बीच बैठक में सीओए ने शास्त्री की नियुक्ति को मंजूरी दी। हालांकि समिति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि द्रविड़ और जहीर सलाहकार के तौर पर कुछ विदेशी दौरों के लिये शामिल होंगे या नहीं जैसा कि बीसीसीआई द्वारा दावा किया गया था।

बैठक की रिपोर्ट के अनुसार ‘‘अन्य सलाहकारों की नियुक्तियां समिति द्वारा मुख्य कोच के साथ सलाह के बाद ही तय की जाएगी। ’’ सीओए ने मुख्य कोच शास्त्री और अन्य सहयोगी स्टाफ सदस्यों के वेतन पर फैसला करने के लिये चार सदस्यीय पैनल का गठन किया था जिसमें बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना और जौहरी, इडुल्जी और बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी शामिल हैं, जो 19 जुलाई को बैठक करेंगे। सीओए की बैठक के बाद इसका फैसला किया गया। नई समिति 22 जुलाई को अपनी सिफारिशें सीओए को देगी जबकि टीम तीन दिन पहले 19 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिये रवाना होगी। [ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप: टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचते ही लगा बधाईयों का तांता]

राय ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने रवि शास्त्री को मुख्य कोच रखने के लिये सीएसी की सारी सिफारिशें देखी और हम उनके साथ अन्य कोचों की नियुक्ति के बारे में चर्चा करेंगे। हमने एक समिति गठित की है और वे सीएसी से बात करेंगे। सहयोगी स्टाफ पर फैसला मुख्य कोच की सलाह के बाद ही किया जायेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोचिंग टीम के लिये अहम तीन पदों पर फैसला हो चुका है लेकिन हमें इनमें से प्रत्येक से सलाह करनी होगी, हमें उनकी इच्छा सुनिश्चित करनी होगी और सुनिश्चित करना होगा कि हितों के टकराव का कोई मुद्दा नहीं हो। ’’ तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने शास्त्री को मुख्य कोच चुना था जबकि द्रविड़ और जहीर को विशेष विदेशी दौरों के लिये क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया। हालांकि सीओए ने स्पष्ट किया कि जहीर और द्रविड़ के नाम केवल सिर्फ सिफारिशें थीं, नियुक्तियां नहीं। [ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप 2017: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह]

उन्होंने कहा, ‘‘अभी अनुबंध जैसी कोई चीज नहीं है। ये सिर्फ सिफारिश थीं, नियुक्ति नहीं। सिफारिश की गयी थी और सीओए को सिफारिश के हिसाब से काम करना है और इन सिफारिशों पर मुख्य कोच की सलाह के बाद ही काम किया जायेगा। ’’ भारत 26 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगा।

TRENDING NOW

सीएसी ने पत्र लिखकर इस बात पर निराशा व्यक्त की थी कि ऐसा पेश किया जा रहा है कि द्रविड़ और जहीर की नियुक्तियों को शास्त्री पर थोपा गया था, राय से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘सीएसी ने सीईओ के साथ काफी संपर्क किये हैं और मेरे साथ भी। और हमने भी उनके सभी पत्रों के जवाब दिये हैं। ’’ भारतीय सीनियर टीम के मैनेजर के लिये विज्ञापन भी तुरंत दिया जायेगा। साथ ही ए टीम और अंडर-19 टीम के मैनेजरों के लिये भी विज्ञापन दिया जायेगा।