×

ऑस्‍ट्रेलियाई कोच लैंगर बोले- दमदार कप्‍तान साबित नहीं हुए स्‍टीव स्मिथ

जस्टिन लैंगर की कोचिंग में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम इस समय इंग्‍लैंड के दौरे पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 14, 2018 3:43 PM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ की घटना से पहले  ‘ बिगड़ैल बच्चों ’ जैसा व्यवहार किया और स्टीव स्मिथ इस स्थिति से निबटने के लिए दमदार कप्तान साबित नहीं हुए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ex-coach-lalachand-rajput-says-time-will-tell-how-afghanistan-succeed-in-test-cricket-719955″][/link-to-post]

स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट तीनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने में भूमिका होने के कारण प्रतिबंधित किया गया है।

लैंगर ने ब्रिटिश स्काई टीवी से कहा ,‘ एक समय विरोधी टीमें हमें इसलिए पसंद नहीं करती थी क्योंकि हम वास्तव में बहुत अच्छी और कड़ी क्रिकेट खेलते थे। हम कुशल थे और हमने कई मैच जीते।’

उन्होंने कहा , ‘अगर आपका प्रतिद्वंद्वी अच्छा है तो विरोधी टीम आपको पसंद नहीं करेगी लेकिन पिछले 12 महीनों के दौरान काफी कुछ गलत हुआ और खिलाड़ियों ने बिगड़ैल बच्चों की तरह व्यवहार किया। ’

लैंगर ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ विवाद से वह सकते में पड़ गये थे। उनसे पूछा गया कि पिछली टीमों और स्मिथ की टीम में क्या अंतर था तो उन्होंने कप्तानी पर उंगली उठाई।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा , ‘मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ अपनी नेतृत्वक्षमता में पर्याप्त दमदार नहीं थे। लेकिन वह क्रिकेट को दिलोजान से चाहते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और बहुत अच्छा इंसान हैं। इसमें कोई संदेह नहीं।’