×

Coronavirus Effect: जो रूट के हाथ न मिलाने के निर्णय पर जस्टिन लैंगर का करारा जवाब, कहा- हमारे पास...

जो रूट ने श्रीलंका दौरे पर विरोधी टीम से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 9, 2020 11:32 AM IST

दुनिया भर में बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus Effect) के खतरे के बीच हाल के दिनों में इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान जो रूट (Joe Root) का एक बयान सामने आया था. उन्‍होंने साफ किया था कि वो कोरोनावायरस (Coronavirus) के मद्देनजर आगामी श्रीलंका दौरे के दौरान (Sri Lanka vs England) अन्‍य टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे. अब इस मामले में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के कोच जस्टिन लेंगर (Justin Langer) की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है.

जो रूट के बयान के उलट जस्टिन लैंगर का कहना है कि उनकी टीम आगे भी विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की परंपरा को जारी रखेगी.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान जस्टिन लैंगर ने कहा, “हम हाथ मिलाना आगे भी जारी रखेंगे. ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास मौजूद किट में बहुत सारे हैंड सैनिटाइजर हैं. ऐसे में हमें हाथ मिलाने में कोई दिक्‍कत नहीं हैं.”

पढ़ें:- फाइनल में एकतरफा हार के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी पर उठे सवाल, शांता रंगासवामी ने कहा- अब उसे…

एक सप्‍ताह पहले जो रूट ने कहा था, “हम श्रीलंका दौरे पर हाथ मिलाने की जगह फिस्‍ट बम्‍प (कुहले से कुहला टकराना) करेंगे ताकि कोरोनावायरस से बचा जा सके. हम लगातार अंतराल पर अपने हाथ धो रहे हैं. साथ ही एंटी बैक्‍टीरिया वाले टीशूज भी हम इस्‍तेमाल कर रहे हैं.”

पढ़ें:- हार्दिक पांड्या की वापसी; दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

TRENDING NOW

बता दें कि भारत में अबतक कोरोनावायरस के 40 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. कई अंतरराष्‍ट्रीय खेल टूर्नामेंट भी रद्द किए जा चुके हैं. इसका असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है. कोरोनावायर से खतरे के बीच आईपीएल 2020 (IPL 2020) कराए जाने को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. हालांकि बीसीसीआई इसके बावजूद इस मेगा इवेंट को कराने पर अमादा है.