×

सचिन तेंदुलकर की अपील- घर पर रहें लेकिन छुट्टी ना मनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन तक लॉकडाउन का आदेश दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 26, 2020 9:39 AM IST

पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार की मदद करने के लिए लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की। हालांकि इस पूर्व क्रिकेटर ने ये भी कहा कि लोग इस 21 दिन के लॉकडाउन को छुट्टियों की तरह ना देखें।

सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो में कहा, “नमस्ते, हमारी सरकार ने हम सभी से ये विनती की है कि अगले 21 दिनों तक हम सब अपने घरों से ना निकलें। फिर भी बहुत लोग इस निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में हम सबका ये कर्तव्य है कि हम घरों में रहें और ये समय अपने परिवार के साथ बिताएं और कोरोना वायरस का खात्मा करें।”

उन्होंने कहा, “हर किसी को लगता है कि उन्हें बाहर जाना चाहिए और दोस्तों से मिलना चाहिए। लेकिन, ये सही समय नहीं है। अभी ये देश के लिए बहुत हानिकारक है। याद रखिए, ये दिन छुट्टियों के दिन नहीं हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन तक लॉकडाउन का आदेश दिया है।

दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, “हम सब अपने घरों में रहें। डॉक्टर्स, नर्सेस और हॉस्पिटल स्टाफ जो हमारे लिए लड़ रहे हैं, उनके लिए हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं और उनकी कही बातों को मान सकते हैं।”

TRENDING NOW

सचिन ने कहा, “मैं और मेरा परिवार पिछले 10 दिनों से अपने दोस्तों से नहीं मिला है और हम अगले 21 दिन तक ऐसा ही करने वाले हैं। हम खुद और अपने परिवार को केवल घर में रहकर ही बचा सकते हैं और कोरोना को फैलने से रोकने में मदद कर सकते है।”