This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
संकट के वक्त Shikhar Dhawan ने जोड़े हाथ, देशवासियों से की मदद की अपील
दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें शिखर धवन हाथ जोड़कर मदद की अपील करते नजर आ रहे हैं.
Written by India.com Staff
Last Published on - April 24, 2021 7:46 PM IST

Coronavirus Pandemic: देशभर में कोरोना संक्रमण (coronavirus) तेजी से फैलते जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि कोविड-19 की जिस वर्तमान चुनौती का देश सामना कर रहा है वह पिछले वर्ष के मुकाबले बड़ी है. पीएम ने किसी भी सूरत में इस महामारी को गांवों तक पहुंचने से रोकने के हरसंभव प्रयास सुनिश्चित करने का आह्वान किया. भारत में फैले कोविड-19 की दर से चिंतित दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने हाल ही में उन लोगों के लिए एक अभियान शुरू किया है, जो इस बीमारी से उबर चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने ऐसे लोगों से आगे आने और अपने प्लाज्मा का दान करने की अपील की है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों से शनिवार को अपील की कि वे आगे आएं और अपने रक्त प्लाज्मा का दान करें ताकि गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान बचाई जा सके.
दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें धवन ने कहा, “पूरा देश कोविड-19 की चपेट में है और लोग अपने प्रियजनों को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. वे अस्पतालों और ब्लड बैंकों तक पहुंच रहे हैं. लेकिन आपके पास (कोविड बचे हुए) एक महाशक्ति है जिसके साथ आप जीवन बचा सकते हैं.”
If you have beaten COVID-19, you have the power to save a life. #ProjectPlasma – A joint initiative by #DelhiCapitals and @FeverFMOfficial encourages you to donate your plasma.
And as @SDhawan25 says, let’s defeat this pandemic with positivity 💙#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/gCzH2FIsBh
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 24, 2021
TRENDING NOW
उन्होंने कहा, “यदि आपने कोविड-19 को हराया है, तो सर्वशक्तिमान ने आपको एक महाशक्ति प्रदान की है. इसे बेकार मत जाने दो. यथासंभव आशीर्वाद प्राप्त करें क्योंकि जब आप मुसीबत में होते हैं, तो केवल आशीर्वाद मदद करते हैं. प्रोजेक्ट प्लाज्मा कोविड-19 को हरा देगा, इसलिए प्लाज्मा दान करें और आशीर्वाद प्राप्त करें.”