×

कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज स्थगित

ऑस्ट्रेलिया में दूसरे देश से आने वाले लोगों को 14 दिन के पृथकवास में रहना अनिवार्य है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 30, 2020 11:47 AM IST

ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला कोरोना वायरस महामारी के कारण दोनों बोर्ड की सहमति से स्थगित कर दी गई। तीन मैचों की श्रृंखला अगस्त में खेली जानी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी के नए मामले सामने आ रहे हैं । यहां 7500 से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि उनमें से 7000 ठीक हो चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा ,‘दोनों बोर्ड ने मिलकर श्रृंखला स्थगित करने का फैसला लिया है । सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया ।’

आकाश चोपड़ा की सर्वकालिक IPL-11 टीम के कप्तान बने Dhoni

ऑस्ट्रेलिया में दूसरे देश से आने वाले लोगों को 14 दिन के पृथकवास में रहना अनिवार्य है। जिम्बाब्वे की टीम आखिरी बार 2003- 04 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी।  दोनों टीमों के बीच पहला मैच 9 अगस्त से खेला जाना था जबकि दूसरा और फाइनल मैच 15 अगस्त से टाउंसविले में होना था।

TRENDING NOW

कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से ही क्रिकेट की लगभग सभी गतिविधियां ठप्प है। विंडीज टीम साहस दिखाते हुए इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है जहां उसे टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोरोनाकाल में किसी देश का दौरा करने वाली विंडीज पहली क्रिकेट टीम है। इसके अलावा पाकिस्तान भी इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंच चुकी है।