Advertisement

कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज स्थगित

कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज स्थगित

ऑस्ट्रेलिया में दूसरे देश से आने वाले लोगों को 14 दिन के पृथकवास में रहना अनिवार्य है

Updated: June 30, 2020 11:47 AM IST | Edited By: Kamlesh Rai
ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला कोरोना वायरस महामारी के कारण दोनों बोर्ड की सहमति से स्थगित कर दी गई। तीन मैचों की श्रृंखला अगस्त में खेली जानी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी के नए मामले सामने आ रहे हैं । यहां 7500 से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि उनमें से 7000 ठीक हो चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा ,‘दोनों बोर्ड ने मिलकर श्रृंखला स्थगित करने का फैसला लिया है । सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया ।’

ऑस्ट्रेलिया में दूसरे देश से आने वाले लोगों को 14 दिन के पृथकवास में रहना अनिवार्य है। जिम्बाब्वे की टीम आखिरी बार 2003- 04 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी।  दोनों टीमों के बीच पहला मैच 9 अगस्त से खेला जाना था जबकि दूसरा और फाइनल मैच 15 अगस्त से टाउंसविले में होना था।

कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से ही क्रिकेट की लगभग सभी गतिविधियां ठप्प है। विंडीज टीम साहस दिखाते हुए इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है जहां उसे टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोरोनाकाल में किसी देश का दौरा करने वाली विंडीज पहली क्रिकेट टीम है। इसके अलावा पाकिस्तान भी इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंच चुकी है।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement