×

काउंटी चैंपियनशिप: सरे और मिडिलसेक्स के मुकाबले में मैदान पर गिरा तीर, मैच सस्पेंड

सुरक्षा को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम से बाहर भेजा गया

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Aug 31, 2017, 10:20 PM (IST)
Edited: Aug 31, 2017, 10:20 PM (IST)

लंदन का ओवल मैदान © Getty Images
लंदन का ओवल मैदान © Getty Images

लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान एक तीर मैदान पर गिरा जिसके मिडिलसेक्स और सरे के बीच खेला जा रहा मुकाबला सस्पेंड कर दिया गया। खबरों के मुताबिक मिडिलसेक्स की बल्लेबाजी के 69वें ओवर में एक तीर स्टेडियम के बाहर से सीधे पिच पर गिरा। उस तीर को अंपायर ने उठाया। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा के लिहाज से मैच को रुकवा दिया और सभी दर्शकों को बाहर भेज दिया गया।


आपको बता दें मैदान के बाहर से क्रिकेट पिच पर इस तरह की चीज गिरने की ये पहली घटना है। अभी हाल ही के दिनों में यूरोप में कई आतंकी हमले हुए हैं जिसे देखते हुए पुलिस ने इस मैच को रोकने की मांग की। बाद में मिडिलसेक्स क्लब ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ये मैच ड्रॉ हो गया है। काउंटी चैंपियनशिप-अश्विन के ‘पंजे’ में फंसा ग्लूस्टरशर, वूस्टरशर को दिलाई 189 रन से जीत


चार दिवसीय इस मैच का आज(गुरुवार) चौथा दिन था, मिडिलसेक्स की दूसरी पारी चल रही थी और उसने 7 विकेट 214 रन पर गंवा दिए थे। सरे के लिए सैम कुरन ने 3 और रिकी क्लार्क ने 2 विकेट लिए। मिडिलसेक्स के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज जॉन सिम्पसन ने बनाए जिन्होंने नाबाद 88 रन की पारी खेली।