This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
काउंटी चैंपियनशिप: सरे और मिडिलसेक्स के मुकाबले में मैदान पर गिरा तीर, मैच सस्पेंड
सुरक्षा को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम से बाहर भेजा गया
Written by Anoop Dev Singh
Published: Aug 31, 2017, 10:20 PM (IST)
Edited: Aug 31, 2017, 10:20 PM (IST)


लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान एक तीर मैदान पर गिरा जिसके मिडिलसेक्स और सरे के बीच खेला जा रहा मुकाबला सस्पेंड कर दिया गया। खबरों के मुताबिक मिडिलसेक्स की बल्लेबाजी के 69वें ओवर में एक तीर स्टेडियम के बाहर से सीधे पिच पर गिरा। उस तीर को अंपायर ने उठाया। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा के लिहाज से मैच को रुकवा दिया और सभी दर्शकों को बाहर भेज दिया गया।
Play suspended at Oval & spectators advised to seek immediate cover after arrow-shaped projectile fired into ground from outside #Cricket pic.twitter.com/uyPoQF7rNh
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) August 31, 2017
Play suspended at Kia Oval after a “projectile” was fired into the ground from outside. Fans urged to move indoors. We’ll keep you posted pic.twitter.com/LSl3mLqE7i
— County Championship (@CountyChamp) August 31, 2017
आपको बता दें मैदान के बाहर से क्रिकेट पिच पर इस तरह की चीज गिरने की ये पहली घटना है। अभी हाल ही के दिनों में यूरोप में कई आतंकी हमले हुए हैं जिसे देखते हुए पुलिस ने इस मैच को रोकने की मांग की। बाद में मिडिलसेक्स क्लब ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ये मैच ड्रॉ हो गया है। काउंटी चैंपियनशिप-अश्विन के ‘पंजे’ में फंसा ग्लूस्टरशर, वूस्टरशर को दिलाई 189 रन से जीत
Understandably, after the earlier suspension of play, the game at the Oval has been abandoned with the game ending as a draw.
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) August 31, 2017
TRENDING NOW
चार दिवसीय इस मैच का आज(गुरुवार) चौथा दिन था, मिडिलसेक्स की दूसरी पारी चल रही थी और उसने 7 विकेट 214 रन पर गंवा दिए थे। सरे के लिए सैम कुरन ने 3 और रिकी क्लार्क ने 2 विकेट लिए। मिडिलसेक्स के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज जॉन सिम्पसन ने बनाए जिन्होंने नाबाद 88 रन की पारी खेली।