×

काउंटी चैंपियनशिप-अश्विन के 'पंजे' में फंसा ग्लूस्टरशर, वूस्टरशर को दिलाई 189 रन से जीत

इंग्लैंड की धरती पर अश्विन ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - August 31, 2017 9:29 PM IST

आर अश्विन © AFP
आर अश्विन © AFP

एक ओर जहां टीम इंडिया श्रीलंकाई सरजमीं पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी इंग्लैंड में धूम मचा रहे हैं। इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के अपने पहले ही मैच में आर अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया। वूस्टरशर के लिए खेलते हुए आर अश्विन ने ग्लूस्टरशर के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट झटके और टीम को 189 रनों से जीत दिलाई।


आर अश्विन पर अकसर सवाल उठाए जाते हैं कि वो भारतीय उपमहाद्वीप की पिच पर ही कमाल दिखाते हैं लेकिन उन्होंने इसे गलत साबित कर दिया। अश्विन ने पहली पारी में 3 विकेट झटके और दूसरी पारी में 68 रन देकर 5 विकेट लेकर ग्लूस्टरशर को 211 रनों पर समेट दिया। अश्विन के इस प्रदर्शन के बाद दर्शकों ने उन्हें खड़े होकर और ताली बजाकर सम्मान दिया। अश्विन के इस प्रदर्शन के दम पर अब वूस्टरशर टीम सेकेंड डिविजन में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। किस्मत हो तो शार्दुल ठाकुर जैसी, मिल गई सचिन के नंबर की जर्सी!

TRENDING NOW

वर्ल्ड के नंबर तीन टेस्ट गेंदाज आर अश्विन टीम इंडिया के ही दूसरे खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की टीम के खिलाफ भिड़ने वाले हैं। 5 सितंबर को चेतेश्वर पुजारा की काउंटी टीम नॉटिंघमशर और अश्विन की टीम वूस्टरशर का मुकाबला होने वाला है। आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा दोनों टीम इंडिया की वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। पुजारा तो पहले से ही वनडे टीम में नहीं खेलते लेकिन अश्विन को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया है।