×

किस्मत हो तो शार्दुल ठाकुर जैसी, मिल गई सचिन के नंबर की जर्सी!

शार्दुल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किया डेब्यू

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Aug 31, 2017, 08:47 PM (IST)
Edited: Aug 31, 2017, 08:47 PM (IST)

शार्दुल ठाकुर © PTI
शार्दुल ठाकुर © PTI

श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के लिए बेहद ही खास है। दरअसल शार्दुल ठाकुर का ये डेब्यू मैच है, लेकिन इससे भी खास ये है कि उन्हें जो वनडे जर्सी मिली है उसका नंबर 10 है। 10 नंबर की जर्सी क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर पहनकर खेलते थे और अब इसी नंबर की जर्सी शार्दुल ठाकुर को भी मिली है। वैसे 10 नंबर की जर्सी शार्दुल ठाकुर के लिए लकी भी रही। शार्दुल ठाकुर ने मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी का आगाज किया और अपने दूसरे ही ओवर में पहला वनडे विकेट झटक लिया।

शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को धोनी के हाथों कैच आउट करा अपना पहला विकेट झटका। शार्दुल पिछसे एक साल से टीम इंडिया में शामिल होते रहे हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। आखिरकार शार्दुल को उनके सब्र और कड़ी मेहनत का फल मिल ही गया और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे से पहले प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने शार्दुल ठाकुर को वनडे कैप सौंपी। शार्दुल भारत के 218वें वनडे खिलाड़ी हैं।  क्या झारखंड के कप्तान बनेंगे एम एस धोनी?


शार्दुल ठाकुर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वो फर्स्ट क्लास में 169 विकेट झटक चुके हैं। शार्दुल ठाकुर के पास तेज गति है और उनके अंदर विकेट लेने की काबिलियत भी है। शार्दुल ठाकुर आईपीएल 10 में एम एस धोनी की कप्तानी में पुणे सुपरजायंट के लिए खेले थे, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। शार्दुल ने 12 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे।