This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
किस्मत हो तो शार्दुल ठाकुर जैसी, मिल गई सचिन के नंबर की जर्सी!
शार्दुल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किया डेब्यू
Written by Anoop Dev Singh
Published: Aug 31, 2017, 08:47 PM (IST)
Edited: Aug 31, 2017, 08:47 PM (IST)


श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के लिए बेहद ही खास है। दरअसल शार्दुल ठाकुर का ये डेब्यू मैच है, लेकिन इससे भी खास ये है कि उन्हें जो वनडे जर्सी मिली है उसका नंबर 10 है। 10 नंबर की जर्सी क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर पहनकर खेलते थे और अब इसी नंबर की जर्सी शार्दुल ठाकुर को भी मिली है। वैसे 10 नंबर की जर्सी शार्दुल ठाकुर के लिए लकी भी रही। शार्दुल ठाकुर ने मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी का आगाज किया और अपने दूसरे ही ओवर में पहला वनडे विकेट झटक लिया।
Congratulations @imShard for ur debut against Sri Lanka.. very happy for you.. wishing you many more games for India.. god bless
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 31, 2017
शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को धोनी के हाथों कैच आउट करा अपना पहला विकेट झटका। शार्दुल पिछसे एक साल से टीम इंडिया में शामिल होते रहे हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। आखिरकार शार्दुल को उनके सब्र और कड़ी मेहनत का फल मिल ही गया और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे से पहले प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने शार्दुल ठाकुर को वनडे कैप सौंपी। शार्दुल भारत के 218वें वनडे खिलाड़ी हैं। क्या झारखंड के कप्तान बनेंगे एम एस धोनी?
Proud moment for young @imShard as he receives his ODI cap from @RaviShastriOfc #SLvIND pic.twitter.com/KJdJ88IUu7
— BCCI (@BCCI) August 31, 2017
TRENDING NOW
शार्दुल ठाकुर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वो फर्स्ट क्लास में 169 विकेट झटक चुके हैं। शार्दुल ठाकुर के पास तेज गति है और उनके अंदर विकेट लेने की काबिलियत भी है। शार्दुल ठाकुर आईपीएल 10 में एम एस धोनी की कप्तानी में पुणे सुपरजायंट के लिए खेले थे, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। शार्दुल ने 12 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे।