×

कहर कोरोना का: कोहली-डीविलियर्स का बड़ा फैसला-IPL के इस ऐतिहासिक बल्ले को करेंगे नीलाम

नीलामी में बल्ले के अलावा गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए उस मैच में इस्तेमाल किए गए ग्लव्स और टी-शर्ट भी शामिल है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 25, 2020 12:51 PM IST

कोविड-19 (Covid-19) वैश्विक महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें एडिशन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.  आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और इस टीम के उनके साथी एबी डीविलियर्स ने कोरोनावायरस से छिड़ी जंग में मदद को आगे आए हैं.  कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डीविलियर्स ने 2016 में आईपीएल मैच के दौरान बैंगलोर के लिए जिस बल्ले से शतक बनाए थे, वे उनकी नीलामी कर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लडाई के लिए पैसे जुटाएंगें.

विराट कोहली का बड़ा ऐलान, बोले-जब तक मैं IPL में खेलूंगा तब तक RCB को नहीं छोड़ूंगा

यह दोनों बल्लेबाज इसके अलावा क्रिकेट के अन्य सामनों की भी नीलामी करेंगे.  इसमें गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए उस मैच के इस्तेमाल किए गए ग्लव्स और टी-शर्ट भी शामिल है.  कोहली और डीविलियर्स की शतकीय पारी से रॉयल चैलेंजर्स ने इस मैच में तीन विकेट पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.  टीम ने इस मैच को 144 रन से जीता था.

‘हमेशा नहीं होता है जब दो बल्लेबाज शतक (टी20) लगाते हो’

डीविलियर्स ने इंस्टाग्राम चैट में कोहली से कहा, ‘हमने एक साथ कुछ अच्छी पारियां खेली है.  गुजरात लायंस के खिलाफ 2016 के आईपीएल का वह खास मैच था.  मैंने 129 रन बनाए थे और आपने 100 के करीब स्कोर किया था.  ऐसा हमेशा नहीं होता है जब दो बल्लेबाज शतक (टी20) लगाते हो.  यह मेरे लिए यह यादगार है. ‘

कोहली को उम्‍मीद, BCCI कुछ न कुछ कर करवा ही देगी IPL का आयोजन

उन्होंने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि हम कैसे मदद कर सकते हैं, इसीलिए मैंने आपको उस मैच में इस्तेमाल किए हुए बल्ले को लाने के लिए कहा था.  मेरे पास अब भी वह शर्ट है.  मैं अपना बल्ला, शर्ट, दस्ताने और आपके बल्ले एवं दस्तानों को नीलाम करना चाहूंगा.  इससे बड़ी रकम जुटा सकते हैं.  हम इसकी ऑनलाइन नीलामी कर दोनों देशों में जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम करने में मदद कर सकते हैं. ’

‘यह शानदार विचार है’

इस मैच में 109 रन बनाने वाले कोहली ने कहा, ‘यह शानदार विचार है.  आप भारत में भी मदद करना चाहते हैं जहां बड़ी संख्या में आपके प्रशंसक हैं.  यह काफी खास होगा. ’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं एक सत्र में इतने रन बना सकता हूं.  मैंने उस साल के ज्यादातर चीजों को संभाल कर रखा है.  इस परोपकार के लिए मैं कुछ भी देने को तैयार हूं. ’

‘कोरोना से दुनिया भर में एक लाख 70 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं’

TRENDING NOW

कोरोना के कहर से दुनियाभर में अब तक एक लाख 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे संक्रमितों की संख्या 30 लाख से अधिक हो गई है.  भारत में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है जबकि इसकी चपेट में आकर 750 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.