×

कचरा उठाने वालों की मदद के लिए युजवेंद्र चहल ने शतरंज खेलकर जुटाए इतने लाख रुपये

‘चेस फॉर चैरिटी’ का आयोजन शनिवार को चेस डॉट काम पर किया गया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 27, 2020 10:54 AM IST

कोविड-19 वैश्विक महामारी से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है. दुनिया भर में कोरोनावायरस से 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लाख के करीब लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हजार को पार कर चुकी है. खेल की सभी गतिविधियां इस समय ठप्प हैं. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद और भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सहित अन्य खिलाड़ियों ने ऑनलाइन शतरंज चैरिटी प्रतियोगिता के जरिए कचरा बीनने वाले समुदाय की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए 8.8 लाख रुपए जुटाए हैं.

रिकॉर्ड 4 बार IPL खिताब जीत चुके रोहित शर्मा का अब सिर्फ इस ट्रॉफी को जीतना है सपना

‘चेस फॉर चैरिटी’ का आयोजन शनिवार को चेस डॉट काम पर किया गया जिसमें भारत के नंबर एक खिलाड़ी आनंद, दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित गुजराती, ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन, महिला ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव और क्रोएशिया के एंटोनियो राडिच की टीम कामेडियन (हास्य कलाकार) की टीम के खिलाफ उतरी जिसमें बिस्व कल्याण रथ, समय रैना, अभिषेक उपामन्यु और आकाश मेहता शामिल थे.

पूर्व राष्ट्रीय अंडर-12 चैंपियन चहल ने भी धन जुटाने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. उन्होंने पांच अप्रैल को भी ऑनलाइन ब्लिट्ज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

आंनद ने 11 अप्रैल को भी एक ऑनलाइन टूर्नामेंट के जरिए प्रधानमंत्री ‘केयर्स’ कोष के लिए 4.5 लाख रुपये जुटाए थे.

हनुमा विहारी ने विराट कोहली के खेल के सबसे अच्छे हिस्से का किया जिक्र, बोले-मैंने कप्तान से बहुत कुछ सीखा है

चेस डॉट कॉम-इंडिया के निदेशक और अंतरराष्ट्रीय मास्टर राकेश कुलकर्णी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘इस टूर्नामेंट के जरिए 8.86 लाख रूपये की राशि जुटाई गई जिसमें आनंद और गुजराती सहित कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. शतरंज खिलाड़ियों का यह अच्छा प्रयास था.’

‘चेकमेट कोविड-19 अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट’ का आयोजन 2 मई को 

TRENDING NOW

वहीं शतरंज केरल राज्य सरकार की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए धन राशि जुटाने के लिये दो मई को ‘चेकमेट कोविड-19 अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट’ का आयोजन करेगा.