×

कैरेबियन प्रीमियर लीग- मैच के दौरान राशिद खान को मिला शादी का ऑफर

गयाना के लिए खेलते हैं राशिद खान

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Aug 24, 2017, 04:45 PM (IST)
Edited: Aug 24, 2017, 04:45 PM (IST)

राशिद खान © Getty Images
राशिद खान © Getty Images

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान वैसे तो अभी महज 18 साल के हैं लेकिन उन्हें शादी के ऑफर मिलने लगे हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना के लिए खेल रहे राशिद खान को मैच के दौरान एक लड़की ने शादी का ऑफर दे दिया। बुधवार को सेंट लूसिया के खिलाफ हुए मैच में स्टैंड्स पर बैठी एक महिला क्रिकेट प्रशंसक ने प्लेकार्ड पकड़ा हुआ था जिसमें लिखा था, ‘राशिद खान तुम भी युवा हो और मैं भी युवा हूं, मेरी रोटियां भी गोल हैं।’


राशिद खान ने अबतक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वनडे, टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब है शायद इसीलिए उनके फैंस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राशिद खान ने 29 वनडे में 63 विकेट लिए हैं और 27 टी20 में उनके नाम 42 विकेट हैं। राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी भी हैं। आईपीएल में वो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले और उन्होंने कुल 17 विकेट लिए। वर्ल्ड इलेवन के कप्तान होंगे फाफ डु प्लेसी: रिपोर्ट्स

TRENDING NOW

वैसे कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी राशिद खान ने अच्छा प्रदर्शन किया है। राशिद खान ने गयाना के लिए 8 मैच में 7 विकेट झटके हैं। भले ही राशिद को विकेट ज्यादा नहीं लिए हैं लेकिन उनका इकॉनमी रेट शानदार रहा है। राशिद खान का इकॉनमी रेट 6 रन प्रति ओवर से भी कम है। वो सिर्फ 5.70 के इकॉनमी रेट से रन दे रहे हैं। राशिद खान की टीम गयाना अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। उसने 8 में से 3 ही मैच जीते हैं और 5 में उसे जीत मिली है। अंक तालिका में पहले नंबर पर त्रिनबैगो नाइट राइडर्स है जिसने 8 में से 7 मैच में जीत हासिल की है और उसे सिर्फ 1 हार का सामना करना पड़ा है। सेंट किट्स दूसरे और जमैका की टीम तीसरे नंबर पर है।