×

CPL 2018: ड्वेन ब्रॉवो ने महज 11 गेंद पर जड़ दिए 26 रन, टीम को मिली जीत

शाहरुख खान की टीम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जमैका तलावास को चार विकेट से हरा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - August 20, 2018 4:56 PM IST

केरेबियन प्रीमियर लीग 2018 में रविवार को एक बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला। शाहरुख खान की टीम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जमैका तलावास को चार विकेट से हरा दिया। एक समय ऐसाल लगा कि मैच पूरी तरह से नाइटराइडर्स के हाथ से निकल चुका है, लेकिन कप्‍तान ड्वेन ब्रॉवों ने 11 गेंद पर 36 रन की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए जमेका तलावास के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 55 गेंद पर 80 रन बनाए तो डेविड मिलर ने 34 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। दोनों ने टीम के स्‍कोर को 20 ओवरों के बाद 182/5 तक पहुंचा दिया।

इसके बाद लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ड्वेन ब्रॉवो की कप्‍तानी वाली नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। पहले ही ओवर में शून्‍य के स्‍कोर पर टीम ने सलामी बल्‍लेबाज सुनील नरेन का विकेट खो दिया। 10 रन पर ही क्रिस लिन 2(4) के रूप में टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवाया। टीम के 28 के स्‍कोर पर ब्रेंडन मैक्कुलम 8(10) भी सस्‍ते में आउट होकर चलते बने। ऐसे में कोलिन मुनरो 67(51) ने डेरन ब्रॉवो 50(35) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला।

TRENDING NOW

चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 107 रन की साझेदारी बनी। दोनों मैच को लक्ष्‍य के काफी करीब लेकर पहुंचे। हालांकि रनों और गेंद के बीच फासला बढ़ने के कारण जीत काफी मुश्किल नजर आ रही थी। अंत में कप्‍तान ड्वेन ब्रॉवो ने पांच छक्‍कों की मदद से 11 गेंद पर 36 रन बनाकर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।