CPL 2019 : बारबाडोस की जीत में बाउचर, चार्ल्स और लामिछाने चमके

बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 186 रन बनाए थे

By Cricket Country Staff Last Published on - September 12, 2019 10:41 AM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज लेनिको बाउचर (नाबाद 62) और ओपनर जॉनसन चार्ल्स (52) की अर्धशतकीय पारी के बाद स्पिनर संदीप लामिछाने (22/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत खेले गए मुकाबले में सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 8 रन से पराजित कर दिया।

पढ़ें: डीएन चौधरी ने MCA चुनाव कराने की पेशकश ठुकराई

Powered By 

बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 186 रन बनाए। उसकी ओर से बाउचर ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 47 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि चार्ल्स ने 43 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े।

मध्यक्रम के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के जेपी डयूमिनी ने 18 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेली वहीं अनुभवी सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 12 गेंदों पर 18 रन बनाए।

पढ़ें: पांड्या बोले- मेरे लिए क्रिकेट से ब्रेक जरूरी था

187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैंट किट्स एंड नेविस टीम 9 विकेट पर 168 रन ही बना सकी। उसकी ओर से लॉरी इवांस ने सबसे अधिक 64 रन का योगदान दिया। इवांस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 41 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया।

डोमिनिक ड्राकेस 14 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। बारबाडोस की ओर से जेसन होल्डर और हेडन वॉल्श ने दो-दो विकेट चटकाए। लामिछाने को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।