×

डीएन चौधरी ने MCA चुनाव कराने की पेशकश ठुकराई

चौधरी का कहना है कि सीओए के निर्देशों पर तुरंत चुनाव कराना उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार सही नहीं होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 12, 2019 9:11 AM IST

महाराष्ट्र राज्य विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष डीएन चौधरी ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की उसके आगामी चुनावों में निर्वाचन अधिकारी बनने की पेशकश को ठुकरा दिया है।

पढ़ें: पांड्या बोले- मेरे लिए क्रिकेट से ब्रेक जरूरी था

पता चला है कि चौधरी का कहना है कि प्रशासकों की समिति (सीओए) के निर्देशों पर तुरंत चुनाव कराना उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार सही नहीं होगा।

राज्य संघों के कई अंतरिम आवेदन उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं जबकि सीओए ने 28 सितंबर तक राज्य संघों को चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। बीसीसीआई की एजीएम और चुनाव की प्रस्तावित तारीख 22 अक्टूबर है।

चौधरी ने उन्हें चुनाव अधिकारी बनाए जाने की पेशकश पर एमसीए को लिखा, ‘मेरा नजरिया है कि इस समय चुनाव को कराना आसान नहीं होगा और यह माननीय उच्च्तम न्यायालय के 2014 के मामला संख्या 4235 में पांच जुलाई 2018 को दिए आदेश की अवहेलना होगी।’

चौधरी के इस पत्र को संघ ने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक किया है।

पढ़ें: ‘IPL में नियमित खेलने वाले खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ मिलेगी मदद’

उन्होंने लिखा, ‘‘माननीय भारतीय उच्चतम न्यायालय के चुनाव नहीं कराने के निर्देश से बनी स्थिति का सम्मान करते हुए, बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति की इच्छा के अनुसार अगर चुनाव होता है तो यह माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन होगा।’

TRENDING NOW

चौधरी ने साथ ही कहा कि इस समय नियुक्ति स्वीकार करना उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवमानना होगी।