×

'IPL में नियमित खेलने वाले खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ मिलेगी मदद'

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर से करेंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 12, 2019 12:33 AM IST

उप कप्तान रासी वान डर डुसेन ने बुधवार को कहा कि रविवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन दिखाने के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम आईपीएल के नियमित खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर पर काफी निर्भर होगी।

पढ़ें:- आतंकी हमले के अलर्ट के बाद खटाई में पड़ सकता है पाक दौरा, SLC ने कहा…

फाफ डु प्लेसिस टेस्ट सीरीज के लिये भारत आएंगे। दक्षिण अफ्रीका के 50 ओवर के विश्व कप में लचर अभियान में वान डर डुसेन ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्‍‍‍‍यू के एक साल से भी कम समय में उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी।

वान डर दुसेन ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘क्विंटन और डेविड ने भारत में काफी क्रिकेट खेला है। हम उनसे परिस्थितियों के बारे में काफी सवाल पूछेंगे और यह भी कि हमें किस तरह के गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा ताकि हम भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ तेजी से सामंजस्य बिठा सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां आने के बाद हमने दो कड़े ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया और दो और ट्रेनिंग सत्र करने हैं। यहां काफी गर्मी और उमस है, बिलकुल डरबन जैसी। निश्चित रूप से यह फायदेमंद है कि हम यहां पहले मैच से एक हफ्ते पहले यहां पहुंचे।’’

पढ़ें: हार्दिक पांड्या बोले- मेरे लिए क्रिकेट से ब्रेक जरूरी था, मैंने इस दौरान…

TRENDING NOW

वान डर डसेन को लगता है कि कप्तानी से डी कॉक बेहतर खिलाड़ी ही बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘क्विंटन उन खिलाड़ियों में से एक है जो उदाहरण पेश करते हैं। वह ज्यादा बातें नहीं करते लेकिन जब वह कुछ कहता है तो वह सचमुच काफी महत्वपूर्ण चीजें कहता है। उसने दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी मैच जीते हैं और हर कोई इसके लिये उसका सम्मान करता है। मुझे पूरा भरोसा है कि कप्तानी से वह और बेहतर प्रदर्शन करेगा।’’