×

PSL: निकोलस पूरन की जगह जॉनसन चार्ल्‍स मुल्‍तान सुल्‍तांस टीम में शामिल

मुल्‍तान सुल्‍तांस टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 फरवरी को दुबई में कराची किंग्‍स के खिलाफ करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 8, 2019 1:23 PM IST

पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी ने मुल्‍तान सुल्‍तांस ने चौथे सीजन के लिए निकोलस पूरन की जगह वेस्‍टइंडीज के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जॉनसन चार्ल्‍स को अपने साथ जोड़ा है।

पढ़ें: डेरिल मिशेल के आउट पर विवाद, अंपायर के फैसले पर उठे सवाल

निकोलस पूरन को आगामी इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विंडीज की नेशनल टीम में शामिल किया गया है। चार्ल्‍स विंडीज की 2012 और 2016 वर्ल्‍ड टी-20 विजेता टीम के हिस्‍ससा थे। उन्‍हें पीएसएल में सिल्‍वर कैटेगरी में जगह मिली है।

पूरन ने आठ टी-20 इंटरनेशनल मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत सेलेक्‍टर्स ने उन्‍हें नेशनल वनडे टीम में मौक दिया है। 23 साल के पूरन ने भारत के खिलाफ चेन्‍नई में खेले गए मैच में नाबाद 53 रन की अहम पारी खेली थी।

पढ़ें: हमने साबित किया पिछली जीत तुक्का नहीं थी: फैज फैजल

पूरन को आईपीएल में किंग्‍स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में जगह दी है। इससे पहले पीएसएल के 2017 के एडिशन में पूरन को इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के एक मैच में शामिल किया गया था।

बकौल चार्ल्‍स, ‘ हमारी मुल्‍तान सुल्‍तांस एक संतुलित टीम है। मुझे पूरा विश्‍वास है कि हम इस वर्ष अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। व्‍यक्तिगततौर पर मैं ड्रेसिंगरूम शेयर करने को खासा उत्‍साहित हूं जिसमें शोएब मलिक और शाहिद आफरीदी जैसे खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने बहुत क्रिकेट खेली है।’

इससे पहले चार्ल्‍स क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की ओर से खेल चुके हैं।

TRENDING NOW

मुल्‍तान सुल्‍तांस टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 फरवरी को दुबई में कराची किंग्‍स के खिलाफ करेगी।