×

स्टीवन स्मिथ की जगह पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे आंद्रे रसेल

पीएसएल फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस ने चोटिल स्टीवन स्मिथ की जगह ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को जगह दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 25, 2019 10:13 AM IST

कोहनी की चोट के चलते पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ की जगह वेस्टइंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ली है। रसेल मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी के लिए पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन में खेलेंगे।

बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे स्मिथ कोहली में चोट के चलते बांग्लादेश प्रीमियर लीग बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। जहां स्मिथ ने कोहनी की सर्जरी करवाई जिसके बाद वो पाकिस्तान सुपर लीग से भी बाहर हो गए। स्मिथ के इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने पर भी संशय है।

ये भी पढ़ें: न्‍यूजीलैंड जाएंगे हार्दिक, राहुल को मिली इंडिया ए स्क्वाड में जग

स्मिथ के अलावा मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड को जो डेन्ली की जगह इंग्लैंड के ही जेम्स विंस को स्क्वाड में शामिल किया है। पाकिस्तान सुपर लीग का चौथा सीजन 14 फरवरी से दुबई में शुरू होगा, जबकि 7 मार्च के बाद होने वाले सारे मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सरफराज की नस्लीय टिप्पणी पर बोले डु प्लेसिस-माफ किया,मामला दबाने की कोशिश नहीं करेंगे

TRENDING NOW

मुल्तान सुल्तांस स्क्वाड: शोएब मलिक, शान मसूद, उमर सिद्दीक, मुहम्मद जुनैद, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास, शाहिद आफरीदी, निकोलस पूरन, कैस अहमद, लॉरी इवांस, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इलियास, नौमान अली, आंद्रे रसेल, जेम्स विंस, डैनियल क्रिश्चियन , टॉम मूरेस, अली शफीक, शकील अंसार, हम्माद आज़म।