×

हमने साबित किया पिछली जीत तुक्का नहीं थी: फैज फैजल

सौराष्ट्र को हराकर विदर्भ ने फैज फजल की कप्तानी में लगातार दूसरा रणजी खिताब जीता।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Feb 08, 2019, 12:23 PM (IST)
Edited: Feb 08, 2019, 12:23 PM (IST)

लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली विदर्भ टीम के कप्तान फैज फजल ने कहा कि टीम का पिछला खिताब तुक्का नहीं था और उसके पीछे कड़ी मेहनत थी। फजल ने कहा कि इस सीजन हमने अपना खिताब बचा कर इस बात को साबित कर दिया। विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र को 78 रनों से मात देकर दूसरी बार खिताब जीता है। वो इसी के साथ रणजी ट्रॉफी में ऐसी छठीं टीम बन गई है जिसने अपना खिताब बचाया है।

ये भी पढ़ें: रणजी चैंपियन विदर्भ को 3 करोड़ रुपये की इनामी राशि देगा वीसीए

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने फजल के हवाले से लिखा, “हम पर दवाब था लेकिन ये सकारात्मक था। जब आपकी टीम अच्छा करती है तो उम्मीदें बढ़ जाती हैं। उम्मीदें तब ही आती हैं जब आप अच्छा करते हैं।”

ये भी पढ़ें: विदर्भ को फिर चैंपियन बनाने के बाद फजल बोले- सब कुछ अकल्‍पनीय लग रहा है

TRENDING NOW

कप्तान ने कहा, “रणजी ट्रॉफी जीतना आसान बात नहीं है। 11 मैच जीतना तुक्का नहीं है। पिछले सीजन हमारे खिताब जीतने पर अगर किसी ने सोचा हो कि वो तुक्का था तो हमने इस बार अपने आप को साबित किया है। प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको अच्छा खेलना होता है। आप किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते।”