×

रणजी चैंपियन विदर्भ को 3 करोड़ रुपये की इनामी राशि देगा वीसीए

सम्मान समारोह के दौरान खिलाड़ियों को इनामी राशि दी जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 7, 2019 8:29 PM IST

विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली अपनी टीम को तीन करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।

पढ़ें: कोच चंद्रकांत पंडित बोले-विदर्भ के खिलाड़ियों ने फाइनल में दिखाया जज्बा

विदर्भ की टीम ने गुरुवार को अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए सौराष्ट्र को हराकर लगातार दूसरे साल रणजी खिताब अपने नाम किया।

वीसीए अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने नागपुर से फोन पर पीटीआई को बताया, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड दो करोड़ रुपये (इनामी राशि के रूप में) देगा और हम (वीसीए) तीन करोड़ रुपये अतिरिक्त देंगे (टीम को)।’

जायसवाल ने कहा कि 12 फरवरी से शहर में होने वाले ईरानी ट्रॉफी मैच को देखते हुए वीसीए ने रणजी ट्रॉफी की सफलता के जश्न को ‘स्थगित’ कर दिया है।

पढ़ें: विदर्भ को फिर चैंपियन बनाने के बाद फजल बोले- सब कुछ अकल्‍पनीय लग रहा है

वीसीए प्रमुख ने कहा, ‘हम सम्मान समारोह की तारीख तय करेंगे और इस कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को इनामी राशि दी जाएगी।’

TRENDING NOW

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में विदर्भ सिर्फ छठी टीम है जो अपने खिताब का बचाव करने में सफल रही है। इससे पहले मुंबई, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली लगातार दो खिताब जीत चुके हैं।