This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
कोरोना के बीच टेस्ट क्रिकेट के बाद अब इस T20 League की हो रही है वापसी , जानिए पूरी डिटेल
18 अगस्त से शुरू होगा कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2020) के 8वें एडिशन का आयोजन जो 10 सितंबर तक चलेगा
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 13, 2020 2:17 PM IST

कोरोनावायरस महामारी के बीच टेस्ट क्रिकेट की वापसी के बाद अब टी20 लीग के लिए मंच सज रहा है. वेस्टइंडीज की घरेलू टी20 प्रतियोगिता कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020)की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है. इस लीग के आगामी एडिशन के लिए हाल में खिलाड़ियों का ड्राफ्ट संपन्न हुआ है जिसमें अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, नेपाल के युवा लेग स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandip Lamichhane) और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेन डंक को शामिल किया गया है.
कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे 48 वर्षीय स्पिनर प्रवीण तांबे
सीपीएल का आयोजन त्रिनिदाद एंड टोबैगो (Trinidad & Tobago)में होगा. फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट 34 दिन तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी. आयोजन के लिए त्रिनिदाद एंड टोबैगो सरकार ने मंजूरी दे दी है. कोरोना वायरस के बाद सीपीएल दुनिया की ऐसी पहली फ्रेंचाइजी टी20 लीग होगी, जो सबसे पहले वापसी करेगी.
गेल ने इस टी20 फ्रेंचाइजी से तोड़ा नाता, सीपीएल 2020 में इस टीम की ओर से खेलेंगे
नबी साल 2017 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस की ओर से खेले थे. इस बार वह सैंट लूसिया जोक्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी.
भारत की ओर से खेलेंगे प्रवीण तांबे
48 वर्षीय लेग स्पिनर प्रवीण तांबे पहली बार इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. भारत की ओर से सीपीएल में खेलने वाले वह पहले खिलाड़ी बनेंगे. मुंबई का यह पूर्व खिलाड़ी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुका है. सीपीएल में तांबे को त्रिनिबागो नाइटराइडर्स ने अपने साथ जोड़ा है.
स्क्वॉड Squads
बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents)
जेसन होल्डर, हैरी गर्नी, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, हेडन वाल्श जूनियर, एश्ले नर्स, जोनाथन कार्टर, रेमन रेइफर, जस्टिन ग्रीव्स, राशिद खान, मार्कस स्टोइनिस, नईम यंग, एलेक्स हेल्स, काइल मायर्स, जाशुआ बिशप, रहमानुल्लाह गुरबाज, शयान जहांगीर.
जमैका तलावाहास (Jamaica Tallawahs)
आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, ग्लेन फिलिप्स, चाडविक वाल्टन, ओशाने थॉमस, तबरेज शम्सी,संदीप लामिछाने, कार्लोस ब्रैथवेट, आसिल अली, फिडेल एडवडर्स, प्रेस्टन मैस्वीन, आंद्रे मैर्क्दी, निकोलस कर्टन, जीवोर रॉयल, क्रुमा बोनर, वीरससैमी परमॉल, रेयान परसॉड.
सैंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks)
डेरेन सैमी, कोलिन इंग्रैम, आंद्रे फ्लैचर, केसरिक विलियम्स, ओबेड मैक्के, रहकीम कॉर्नवाल, कावेम हॉज, रिली रोसो, एनरिक नोर्त्जे, नूर अहमद, किमानी मेलियूस, मोहम्मद नबी, केमार होल्डर, मार्क डेयाल, लेनिको बूचर, जावेले ग्लेन, साद बिन जफर.
त्रिनिबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders)
ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, कोलिन मुनरो, डेरेन ब्रावो, लेडल सिमंस, खैरी पियरे, आमिर जांगू, टियोन वेबस्टर, अकिल हुसैन, अली खान, फवाद अहमद, टिम सेईफर्ट, जयडेन सीरलेस, सिकंदर रजा,एंडरसन फिलिप, प्रवीण तांबे.
सेंट किटस एंड नेविस पैट्रियटस (St Kitts & Nevis Patriots)
इविन लुइस, फेबियन एलेन, शेल्डन कॉट्रेल, रेमंड एमरिट, अल्जारी जोसफ, डोमिनिक, ड्रेक्स, क्रिस लिन, रासी वान डेर डुसेन, सोहेल तनवीर, ईश सोढ़ी, बेन डंक, डेनिस बुली, जाशुआ डा सिल्वा, कोलिन आर्चिबाल्ड, जॉन रस जागेसार, सनी सोहल, दिनेश रामदीन.
गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors)
TRENDING NOW
इमरान ताहिर, निकोलस पूरन, ब्रेंडन किंग, शिमरोन हेटमेयर, क्रिस ग्रीन, किमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, चंद्रपॉल हेमराज, ओडियन स्मिथ, एंथनी ब्रामबले, नवीन उल हक, अशमीड नेड, जेसी सिंह.