×

CPL 2020: सुनील नरेन के धमाकेदार अर्धशतक से नाइट राइडर्स ने दर्ज की एक और शानदार जीत

जमैका तलावाह्स के खिलाफ मैच में सुनील नरेन ने 53 रनों की मैचविनिंग पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Aug 21, 2020, 02:01 PM (IST)
Edited: Aug 21, 2020, 02:01 PM (IST)

घातक स्पिन गेंदबाजी से ऑलराउंडर तक का सफर तय कर चुके विंडीज क्रिकेटर सुनील नरेन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक और शानदार पारी खेलकर त्रिनबागो नाइट राइडर्स को जमैका तलावाह्स के खिलाफ मैच में 7 विकेट से जीत दिलाई। कीरोन पोलार्ड की टीम लगातार दो मैच जीतकर सीपीएल 2020 की अंकतालिका में शीर्ष पहुंच चुकी है।

ब्रायर लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में जमैका के दिए 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नरेन ने कॉलिन मुनरो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की शानदार साझेदारी बनाई।

नरेन ने 38 गेंदो पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की मैचविनिंग पारी खेली और मुनरो 46 गेंदो पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहे। जमैका के लिए मुजीब उर रहमान, संदीप लामिछाने और फिडेल एडवर्ड्स ने एक-एक विकेट लिया।

प्रधानमंत्री ने सुरेश रैना को लिखा पत्र; कहा- आपके लिए संन्यास शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहता

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉवमैन पॉवेल की जमैका टीम ने ग्लेन फिलिप्स (58) की एकतरफा अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया। विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप्स के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

TRENDING NOW

अर्धशतक बनाने से पहले नरेन ने एक विकेट भी लिया। इसके अलावा अलीन खान और जेडन सील्स ने 2-2 विकेट लिए, जबकि ड्वेन ब्रावो और फवाद अहमद के हाथ एक-एक सफलता लगी।