कोरोनाकाल (Coronavirus pendemic) में टेस्ट और वनडे के बाद अब फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग की भी शुरुआत हो चुकी है. वेस्टइंडीज में कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2020) का आयोजन सोमवार यानी 18 अगस्त 2020 से शुरू हो गया.
ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेले गए सीपीएल (CPL 2020) के उद्घाटन मुकाबले में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली त्रिनिबागो नाइटराइडर्स टीम (Trinbago Knight Riders) ने क्रिस ग्रीन की अगुआई वाली गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की.
सुनील नारायण ने 2 विकेट लिए और 50 रन की पारी खेली
वर्षा से बाधित इस मैच में नाइटराइडर्स की जीत के हीरो रहे विंडीज के स्टार बॉलिंग ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine). इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइटराइडर्स टीम की ओर से बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया.
वॉरियर्स ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बनाए
पोलार्ड ने टॉस जीतकर वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. बारिश की वजह से मैच को 17-17 ओवर का कर दिया गया था. वॉरियर्स ने शिमरोन हेटमेयर (63) के अर्धशतक और रॉस टेलर (Ross Tayor) के 33 रन के दम पर 5 विकेट पर 144 रन बनाए. नाइटराइडर्स की ओर से सुनील नारायण ने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन खर्च कर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए.
नाइटराइडर्स ने 6 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइटराइडर्स टीम ने नारायण के 50 रन और डेरेन ब्रावो (Darren Bravo) के 30 रन के दम पर 2 गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया. सुनील ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 28 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
वॉरियर्स की ओर से नवीन उल हक और इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने 2-2 विकेट चटकाए. इस जीत से नाइटराइडर्स को 2 अंक मिले.