×

आखिरी ओवर में बनाने थे 16 रन... प्रिटोरियस ने मोहम्मद आमिर की जमकर धुनाई की, टीम को दिलाई जीत

आखिरी बॉल पर टीम को जीत के लिए चार रन बनाने थे, ड्वेन प्रिटोरियस ने पाकिस्तान गेंदबाज मोहम्मद आमिर की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 31, 2024 1:58 PM IST

एंटीगुआ. कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शुक्रवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स के मुकाबले में आखिरी ओवर में गुयाना को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, ड्वेन प्रिटोरियस ने पाकिस्तान गेंदबाज मोहम्मद आमिर की धज्जियां उड़ा दी और ओवर में 18 रन ठोककर टीम को जीत दिला दी.

गुयाना अमेजन वॉरियर्स के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य था, टीम ने एक समय 100 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, मगर शे होप के 34 गेंद में 41 रन, रोमारियो शेफर्ड के 16 गेंद में 32 रन और ड्वेन प्रिटोरियस ने 10 गेंद में नाबाद 20 रन की मदद से टीम ने लक्ष्य को हासिल कर लिया.

आखिरी ओवर में दिखा जबरदस्त रोमांच

गुयाना अमेजन वॉरियर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे और क्रीज पर ड्वेन प्रिटोरियस और शेमार जोसेफ मौजूद थे. एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के कप्तान ने मोहम्मद आमिर को गेंद सौंपी. ओवर की पहली गेंद डॉट हुई. फिर इसके बाद दूसरी गेंद पर प्रिटोरियस ने आमिर को चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर प्रिटोरियस ने एक और चौका जड़ा, अब 3 गेंदों में सिर्फ 8 रनों की दरकार थी. फिर आमिर ने चौथी गेंद डॉट बॉल फेंक दी. अब आखिरी दो बॉल पर गुयाना को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे.

आखिरी बॉल पर चाहिए थे चार रन, प्रिटोरियस ने जड़ा छक्का

पांचवीं गेंद पर प्रिटोरियस ने मोहम्मद आमिर को चौका लगाकर मुकाबले में टीम को बनाए रखा, अब आखिरी गेंद पर 4 रन बनाने थे. आमिर ने प्रिटोरियस को ऑफ वाइड यॉर्कर गेंद डालनी चाही, लेकिन प्रिटोरियस ने उन्हें लंबा छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी.

काफी महंगे साबित हुए मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर 18वें ओवर में काफी महंगे साबित हुए थे. मोहम्मद आमिर के इस ओवर में भी रोमारियो शेफर्ड ने 18 रन जड़े थे. मोहम्मद आमिर ने चार ओवर के स्पेल में एक मेडन फेंका, मगर इसके बाद उन्होंने 39 रन लुटा दिए और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली.

TRENDING NOW

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 में पहले मैच में ही जीत हासिल की, वहीं एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.