×

रसेल की हैट्रिक के बाद सेंचुरी, बोले- इससे अच्‍छी शुरुआत नहीं हो सकती थी

आंद्रे रसेल ने 49 गेंद पर 121 रन की मैच जिताउ पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - August 11, 2018 8:10 PM IST

वेस्‍टइंडीज के आंद्रे रसेल का नाम सुनते ही जेहन में एक विशुद्ध ऑलराउंडर की छवि उभरकर सामने आती है। रसेल इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण जमैका थलावास ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/r-ashwin-becomes-4th-indian-player-to-score-3000-plus-runs-and-take-500-plus-wickets-in-international-cricket-734647″][/link-to-post]

रसेल ने सीपीएल के तीसरे मैच में नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले तो हैट्रिक ली उसके बाद 40 गेंदों पर शतकीय पारी खेल मैच को रोमांचक बना दिया।

इस कैरेबियाई स्‍टार ऑलराउंडर ने 3 ओवर में 38 रन देकर तीन गेंदों पर लगातार 3 खिलाडि़यों को पवेलियन की राह दिखाई। रसेल ने न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रैंडन मैक्कुलम, हमवतन स्‍टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश रामदीन को तीन लगातार गेंद पर आउट कर हैट्रिक पूरा किया।

गेंदबाजी के बाद आंद्रे रसेल ने 49 गेंद पर 121 रन की मैच जिताउ पारी खेली। इस पारी में 13 छक्के जमाए।

TRENDING NOW

जीत के बाद मैन ऑफ द मैच आंद्रे रसेल ने कहा, ‘ बतौर कप्‍तान पहले मैच में जीत से मैं बहुत खुश हूं। कड़ी  मेहनत का फल मिला। अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे इविन लु‍इस पर विश्‍वास था इसलिए मैंने उन्‍हे निचले क्रम में भेजा। हमने परिस्थितियों के अनुसार टीम चुनी  थी।’