×

भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी ट्राई सीरीज; CA और PCB ने दिखाई हरी झंडी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से प्रमुख रमीज राजा ने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार देशों की टी20 सुपर सीरीज कराने की इच्छा व्यक्त की थी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 11, 2022 1:34 PM IST

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से नाम वापस लेने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल के बाद पहली बार पाक दौरा करने का फैसला किया. जिसके लिए पाकिस्तान टीम के फैंस समेत पीसीबी प्रमुख रमीज रजा ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तारीफ की.

अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले ने रमीज राजा के भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार देशों की टी20 सुपर सीरीज कराने के विचार का समर्थन किया है. हालांकि सीए ने पाकिस्तान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्राई सीरीज आयोजित करने में दिलचस्पी दिखाई है.

कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले, हॉकले ने माना कि ऑस्ट्रेलिया भारत और पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज की मेजबानी करने का इच्छुक होगा. उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत रूप से, मुझे वास्तव में त्रिकोणीय श्रृंखला की अवधारणा पसंद है.”

TRENDING NOW

हॉकले ने कहा, “इसने अतीत में अच्छा काम किया है. हम मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बड़े समुदाय हैं. ये एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे हर कोई देखना चाहता है और अगर हम ऐसा कर सकते हैं तो हम ऐसा करना पसंद करेंगे.”