×

मोइन अली के नस्लीय टिप्पणी के आरोपों की जांच करेगा CA

इंग्लिश ऑलराउंडर ने हाल ही में 2015 एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के उन्हें ओसामा कहने की घटना का जिक्र किया।

Moeen Ali (Getty Image)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टैंपरिंग मामले के बाद से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों से जुड़े मामलों में काफी सख्ती दिखा रहा है। बोर्ड ने इस मामले में शामिल कप्तान स्टीवन स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर को एक साल और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए बैन कर दिया था। अब बोर्ड ने इंग्लिश ऑलराउंडर मोइन अली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी के आरोपों की जांच का फैसला किया है।

इंग्लैंड के इस आलराउंडर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 2015 एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी। इस्लाम धर्म के अनुयायी मोईन ने अपनी आत्मकथा में ऐसा दावा किया है, जो कि जल्द प्रकाशित होने वाली है। उन्होंने लिखा, “मैच के दौरान मैदान पर एक आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेरी तरफ मुड़ा और बोला ‘टेक दैट ओसामा’। मैंने जो सुना उस पर मुझे यकीन नहीं हुआ, मैं गुस्से से लाल हो गया। इससे पहले मुझे मैदान पर इतना गुस्सा कभी नहीं आया।”

इस आरोप पर प्रतिक्रिया करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और इनके लिये हमारे खेल या समाज में कोई स्थान नहीं है। हमने ये मामला गंभीरता से लिया है। जहां पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की बात आती है तो हम मूल्यों और व्यवहार के हिसाब से चलते हैं। हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और मामले से जुड़ी जानकारी के लिए इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के साथ बात कर रहे हैं।”

trending this week