×

भारत के खिलाफ सीरीज और BBL के लिए bio-bubble पर डेढ़ अरब रुपये खर्च करेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया!

हाल में चैनल सेवन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बिग बैश लीग को तरजीह नहीं देने का आरोप लगाते हुए 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के करार से हटने की धमकी दी थी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 4, 2020 2:55 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इस साल के आखिर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.  भारत के खिलाफ सीरीज के लिए और बिग बैश लीग टी20 (BBL) टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने चैनल सेवन के साथ अरबों रुपये के अपने प्रसारण सौदे को बचाने के लिए कोविड 19 महामारी (COVI-19 Pandemic) से बचाव के तहत बायो बबल(bio-bubble) बनाने का खाका तैयार कर लिया है.  इसपर अनुमानित खर्च 30 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.60 अरब रुपये) है.

भारतीय टीम को इस साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.

30 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का बजट तैयार किया है

सिडनी मोर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘सेवेन वेस्ट मीडिया’ के साथ संबंध बनाये रखने और प्रसारण अधिकार को बचाने के मकसद से आगामी टूर्नामेंटों के बायो-बबल के लिए 30 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का बजट तैयार किया है. ‘

हाल ही में चैनल सेवेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बिग बैश लीग को तरजीह नहीं देने का आरोप लगाते हुए 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 16 अरब रुपये) के करार से हटने की धमकी दी थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कोविड-19 महामारी के कारण काफी नुकसान हुआ है

हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘करार से हटने की चैनल सेवन की धमकी के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंटों को संक्रमण (कोविड-19 महामारी) से बचाने के लिए बायो-बबल बनाने को लेकर दृढ़ संकल्प है. ‘

TRENDING NOW

पहले से वित्तीय परेशानी का सामना कर रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कोविड-19 महामारी के कारण काफी नुकसान हुआ है और उसके लिए भारतीय टीम का दौरा काफी मायने रखता है.