×

PBKS vs KKR: रिकॉर्ड जीत के बाद बोले सैम करन, क्रिकेट तो बेसबॉल होता जा रहा है

सैम करन ने कहा कि क्रिकेट धीरे-धीरे बेसबॉल में तब्दील हो रहा है. पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइ़डर्स को 8 विकेट से हरा दिया. केकेआर ने 261 का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन वह इसे बचा नहीं पाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 27, 2024 8:32 AM IST

कोलकाता: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने शुक्रवार को आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ अपनी टीम के 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने के टी20 विश्व रिकॉर्ड (T20 World Record) का सही तरीके से वर्णन करते हुए कहा कि क्रिकेट बेसबॉल में तब्दील हो रहा है.

जॉनी बेयरस्टो के शतक से पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. टीम ने आठ गेंद रहते केकेआर को आठ विकेट से हराया. करन ने मैच के बाद कहा, ‘बहुत सुखद. बहुत महत्वपूर्ण जीत, क्रिकेट बेसबॉल में बदल गया है, है ना? हम दो अंकों से खुश हैं.’ उन्होंने कहा, ‘बतौर टीम हमारे कुछ हफ्ते मुश्किल रहे. स्कोर को भूल जाइए, हम इस जीत के हकदार थे.’

क्या रहा KKR vs KKR मैच का हाल

मैच की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 108 रन) के शानदार शतक से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शुक्रवार को यहां टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हरा दिया.

उमस भरी शाम में ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) पर छक्कों और चौकों की बारिश हो रही थी. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 24 छक्कों से 262 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद पारी खेली और उन्हें शशांक सिंह (28 गेंद में नाबाद 68 रन) का पूरा साथ मिला. प्रभसिमरन सिंह ने महज 20 गेंद में 54 रन जड़ दिए.

TRENDING NOW

इससे पहले सुनील नारायण (Sunil Narine 71) और फिल सॉल्ट (Phill Salt 75) की पहले विकेट के लिए तेज-तर्रार साझेदारी की बदौलत केकेआर ने छह विकेट पर 261 रन बनाकर अपना दूसरा उच्चतम स्कोर बनाया. तब केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अंदाजा भी नहीं होगा कि आगे क्या होने वाला है.