×

India Women vs England Women, T20I Series: Harleen Deol के शानदार कैच ने जीता फैंस का दिल, कप्तान Harmanpreet Kaur ने कहा...

इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ हरलीन देओल के शानदार कैच ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 11, 2021 10:59 AM IST

India Women vs England Women, T20I Series: इंग्लैंड की महिला टीम ने बारिश से बाधित पहले टी20 मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत दर्ज की. इसी के साथ मेजबान देश ने सीरीज में 1-0 से लीड बना ली. भले ही टीम इंडिया मुकाबले को हार गई, लेकिन हरलीन देओल (Harleen Deol) के शानदार कैच ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, जिसके बाद भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टीम की फील्डिंग में सुधार का श्रेय कोचिंग स्टाफ को दिया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, हरमनप्रीत ने कहा, “हमने फील्डिंग विभाग में सुधार के लिए काफी मेहनत की है. हमने जिस तरह से कल फील्डिंग की उससे मैं काफी खुश हूं. उस मैच से काफी सकारात्मक चीजें मिली. हरलीन का प्रयास शानदार था, इसका श्रेय हमारे सहायक स्टाफ और कोचों को जाता है जिन्होंने फील्डिंग सत्र में काफी काम किया है.”

उन्होंने कहा, “जब भी आप टीम की तरह खेलते हैं आपको लय बरकरार रखने की जरूरत होती है जो यह किसी भी खिलाड़ी के द्वारा हो सकता है. मैंने जैसे ही कैच पकड़ा टीम में ऊर्जा आ गई और इसके बाद बाद हरलीन ने बेहतरीन कैच पकड़ा. पूरे मैच में हमारी फील्डिंग शानदार रही.”

TRENDING NOW

फील्डिंग कोच अभय शर्मा को श्रेय देते हरमनप्रीत ने कहा, “अभय हमारे साथ पिछले कुछ समय से काम करे रहे हैं. हमें सुधार करने के लिए कुछ समायोजन करने की जरूरत थी और वो हमारी फील्डिंग में नजर आई. हमने ऐसा ही पहले भी किया है.” भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.