×

T20 World Cup 2021: Adam Zampa को मिलना चाहिए था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब

मेरे लिए एडम जाम्पा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हैं उन्होंने सभी बड़े विकेट अपने नाम किए: Aaron Finch

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 15, 2021 11:17 AM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बीते 14 साल से जो इंतजार था वह रविवार को खत्म हो गया. दुनिया की इस सबसे प्रतिस्पर्धी टीम की झोली में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का कोई खिताब नहीं था. लेकिन रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर उसने यहां भी अपना कब्जा जमा लिया. इस मैच के बाद टूर्नामेंट का भी समापन हो गया और यहां प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को चुना गया. लेकिन कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने कहा कि यह खिताब उनकी ही टीम के युवा स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) को मिलना चाहिए था.

डेविड वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट की 7 पारियों में 289 रन अपने नाम किए, जिनमें 3 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इस पर कंगारू खेमा खुश था. लेकिन कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने कहा कि यह खिताब उनकी टीम के युवा लेग स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) को मिलना चाहिए था, जिन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेल पर नियंत्रण बनाए रखा.

मध्य में डेविड वॉर्नर @Twitter

इस टूर्नामेंट में जाम्पा ने 13 विकेट अपने नाम किए और वह इस टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनकी तारीफ में फिंच ने कहा, ‘मेरे लिए एडम जाम्पा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हैं. उन्होंने खेल पर नियंत्रण बनाए रखा. उन्होंने सभी बड़े विकेट अपने नाम किए. वह सुपर खिलाड़ी हैं.’

TRENDING NOW

इस बीच फिंच ने डेविड वॉर्नर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वॉर्नर ने एक टूर्नामेंट (IPL) में रन नहीं बनाए तो लोग कहने लगे कि उनकी क्रिकेट अब पूरी हो चुकी है. लेकिन उन्होंने यहां खेलकर दिखाया है कि वह अभी भी अपने चरम पर हैं.