AFG vs PAK, T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान के प्रदर्शन से खुश हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री Imran Khan, तारीफ में कह दी ये बात

AFG vs PAK, T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के जबरदस्त प्रयास की तारीफ की है.

AFG vs PAK, T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान के प्रदर्शन से खुश हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री Imran Khan, तारीफ में कह दी ये बात
Updated: October 30, 2021 3:48 PM IST | Edited By: India.com Staff

T20 World Cup 2021, Afghanistan vs Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 29 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. एक वक्त अफगान टीम मुकाबले में हावी नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद आसिफ अली (Asif Ali) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलते हुए मैच का पासा पलट दिया. अफगानिस्ता ने मुकाबले को काफी रोमांचक बनाया. खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अफगानिस्तान के इस प्रयास की तारीफ की है.

पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान की जीत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘टीम पाकिस्तान को बधाई. अफगानिस्तान ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया. किसी टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतनी तेजी से ऊपर चढ़ते और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते नहीं देखा. इस प्रतिस्पर्धी भाव और प्रतिभा के दम पर अफगानिस्तान में क्रिकेट का भविष्य उज्जवल लग रहा है.’’

— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 29, 2021

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए. खराब शुरुआत के बाद अफगानिस्तान 76 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा चुका था, लेकिन यहां से कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब ने सातवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया. विपक्षी टीम की ओर से इमाद वसीम ने सर्वाधिक 2 शिकार किए.

टारगेट का पीछा कने उतरी पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (8) का विकेट जल्द गंवा दिया. इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने फखर जमां के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया.

— ICC (@ICC) October 29, 2021

फखर जमां 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि बाबर आजम ने 47 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली. पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में शोएब मलिक (19) का विकेट गंवा दिया था, लेकिन यहां से आसिफ अली ने तूफानी पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 6 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी. अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान को 2 विकेट हाथ लगे.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement