This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
WI vs ENG- आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ 28 रन बनाकर भी रोमांचक मैच में हारा वेस्टइंडीज
इंग्लैंड की टीम 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 98 रन पर ही अपने 8 विकेट गंवा बैठी थी. अकील हुसैन के कमाल के चलते वह सिर्फ 1 रन से चूक गई.
Written by India.com Staff
Last Published on - January 24, 2022 9:00 AM IST

एशेज सीरीज से लगातार हार का मुंह देख रही इंग्लैंड ने आखिरकार वेस्टइंडीज (WI vs ENG) में पहली जीत अपने नाम कर ली है. रविवार को बारबाडोस में खेले गए दूसरे टी20 मैच (WI vs ENG 2nd T20i) में वह अंतिम लम्हो में 1 रन से जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में वेस्टइंडीज को आखिरी 6 बॉल में 29 रन की दरकार थी, उसके बल्लेबाज अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने इस ओवर में 28 रन विंडीज के खाते में डाले लेकिन इसके बावजूद विंडीज को 1 रन से हारकर संतोष करना पड़ा. 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की यह सीरीज अब 1-1 से बराबर है. सीरीज का तीसरा मैच अब बुधवार को बारबाडोस में ही खेला जाएगा.
आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को थी 29 रन की दरकार
इस रोमांचक मैच की अगर बात करें, तो 19 ओवर के खेल के बाद इंग्लैंड यहां आसानी से जीतता दिख रहा था. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. इंग्लैंड की ओर से यह अंतिम ओवर फेंकने के लिए कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को चुना. इससे पहले इस तेज गेंदबाज ने 3 ओवर में 17 रन ही दिए थे. लेकिन अपने अंतिम ओवर 28 रन लुटा दिए. अकील ने इस ओवर में दो चौके और अंतिम 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़े. इसके अलावा दो वाइड बॉल भी इसमें शामिल थीं.
अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने जड़े 3 छक्के और 2 चौके
अंतिम 6 बॉल पर अपने बल्ले से ताबड़तोड़ 26 रन ठोककर अकील ने सिर्फ 16 बॉल में 44 रन ठोक दिए. अकील 10वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. इस ओवर की पहली 3 गेंदों की बात करें तो इसमें पहले वाइड, फिर डॉट बॉल के बाद महमूद को लगातार 2 चौक पड़े. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर वाइड दे दी. अब अंतिम 3 बॉल पर जब 19 रन की दरकार थी, तब हुसैन ने लगातार 3 छक्के जड़कर सभी को हैरान कर कर दिया.
इंग्लैंड ने दिया था 172 रन का लक्ष्य
इस मैच में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. इसके जवाब में विंडीज की टीम 8 विकेट गंवाकर 170 रन बना पाई. विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने अपने दोनों ओपनरों के विकेट शुरुआती 15 बॉल में ही गंवा दिए, तब तक स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 6 रन ही थे.
सिर्फ 98 रन पर 8 विकेट खो चुका था वेस्टइंडीज
TRENDING NOW
इसके बाद सिर्फ 55 रन पर आधी टीम आउट हो गई, जबकि 98 रन जोड़ने तक उसने अपने 8 विकेट गंवा दिए. इसके बाद अगले 72 रनों तक अकील हुसैन (44*) और रोमारियो शेफर्ड (44*) ने कोई विकेट नहीं गिरन दिया. दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 29 बॉल में ये 72 रन की साझेदारी की.