×

विराट कोहली नहीं Akshay Kumar के 'फेवरेट', KL Rahul समेत इस बल्लेबाज को बताया पसंदीदा क्रिकेटर

अक्षय कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े फैन हैं. वह अक्सर भारतीय टीम को सपोर्ट करते नजर आते हैं. जब उनसे पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने केएल राहुल और शिखर धवन का नाम लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 12, 2021 11:46 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) क्रिकेट के बहुत शौकीन हैं. अक्षय कई मौकों पर टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच चुके हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप-2021 के हाईवोल्टेज मैच में उन्हें देखा गया था. भले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सीमित ओवरों की कप्तानी सौंपी जा चुकी है, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ में टेस्ट फॉर्मेट की कमान है, लेकिन बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन्हें अपना फेवरेट क्रिकेटर नहीं मानते.

जब अक्षय कुमार से उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बजाय केएल राहुल (KL Rahul) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम लिया. वहीं पूर्व खिलाड़ियों में उन्होंने बीएस चंद्रशेखर (BS Chandrasekhar) को अपना फेवरेट बताया है.

शिखर धवन के प्रदर्शन पर एक नजर: शिखर धवन 34 टेस्ट की 58 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 2315 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक, 5 अर्धशतक जड़े हैं. बात अगर 145 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 8 बार नाबाद रहते हुए धवन 6105 रन बना चुके हैं. एकदिवसीय मैचों में धवन 17 सेंचुरी और 33 फिफ्टी जड़ी हैं. वहीं टी20 के 68 मुकाबलों में शिखर 10 अर्धशतक की मदद से 1759 रन बना चुके हैं. फिलहाल धवन लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं.

TRENDING NOW

केएल राहुल जड़ चुके 2 टी20 शतक: केएल राहुल ने 38 वनडे मैचों की 37 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 1509 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक जड़े. वहीं 40 टेस्ट में राहुल 6 सेंचुरी और 12 फिफ्टी की मदद से 2321 रन बना चुके हैं. 56 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 52 पारियों में वह 2 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 1831 रन बना चुके हैं.