×

Tim Paine के बयान से खफा Asghar Afghan ने लिखा खुला पत्र, 'हम टॉप-10 देशों से कंधे से कंधा मिलाकर खेल रहे...'

Afghanistan Crisis: अफगानिस्‍तान के ताजा हालातों के बाद टिम पेन ने उनकी क्रिकेट टीम को लेकर कमेंट किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Sep 13, 2021, 09:29 AM (IST)
Edited: Sep 13, 2021, 09:29 AM (IST)

Cricket News: अफगनिस्‍तान में तालिबान राज (Afghanistan Crisis) आने के बाद महिलाओं पर तरह-तरह की पाबंदियां लगा दी गई है. ऐसे में क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट (Women Cricket) पर लगी रोक पर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध स्‍वरूप नंवबर में ऑस्‍ट्रेलिया के होबार्ट में होने वाले एकमात्र टेस्‍ट को भी रद्द कर दिया है. अब ऑस्‍ट्रेलिया के टेस्‍ट कप्‍तान टिम पेन (Tim Paine) और अफगानिस्‍तान के कप्‍तान असगर अफगान (Asghar Afghan) आपस में लड़ते हुए नजर आए.

हाल ही में टिम पेन ने कहा था कि अफगानिस्‍तान के ताजा सूरतेहाल को देखते हुए उनका उनका टी20 विश्‍व कप में खेल पाना संभव नहीं होगा. असगर अफगान ने पेन की इस टिप्पणी पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि परिस्थितियों को जाने बिना उन्हें आक्रामक बयान नहीं देना चाहिए.

अफगान ने पेन को लिखे गये खुले पत्र में कहा कि आईसीसी के नियमों के अनुसार देश की टीम को न सिर्फ आगामी टी20 विश्व कप बल्कि आईसीसी के अन्य टूर्नामेंटों में खेलने का भी अधिकार है.

अफगान ने कहा, ‘‘क्रिकेट में इस स्तर पर पहुंचने के लिये कड़ी मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है. अफगानिस्तान क्रिकेट कम सुविधाओं वाला देश है, उसके पास आधारभूत ढांचा नहीं है, इसके बावजूद अभी हम जहां हैं और शीर्ष 10 देशों से कंधे से कंधा मिलाकर खेल रहे हैं उसके दृढ़ संकल्प, जुनून और प्रतिभा की जरूरत पड़ती है. टिम पेन को आक्रामक बयान देने से बचना चाहिए जिसके परिणामस्वरूप अफगान क्रिकेट अलग थलग पड़ सकता है.’’

TRENDING NOW

इस 34 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा कि अफगानिस्तान में अब क्रिकेट नंबर एक खेल है और लगभग तीन करोड़ अफगानिस्तानी उसका अनुसरण करते हैं. बता दें कि टिम पेन ने नंवबर में होने वाले टेस्‍ट मैच को रद्द करने के क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के फैसले का समर्थन भी किया था.