×

AUS vs ENG, 5th Test: ब्रॉडकास्टर्स के कैमरे पर फूटा Stuart Broad का गुस्सा, चिल्लाकर कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड रोबोट कैमरा पर नाराज हो गए. गेंदबाज ने चिल्लाकर कुछ बात भी कही, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 15, 2022 1:20 PM IST

Australia vs England, 5th Test: कुछ दिनों पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान ब्रॉडकार्स्ट को कोसा था. कुछ ऐसा ही एशेज सीरीज (The Ashes, 2021-22) के पांचवें टेस्ट में भी देखने को मिला. हालांकि इस बार मामला कुछ अलग था. ये वाकया हॉबर्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 63वें ओवर का है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ओवर की छठी गेंद फेंकने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

कैमरे ने की स्टुअर्ट ब्रॉड की एकाग्रता भंग

दरअसल ब्रॉड गेंद हाथ में लिए उसे रिलीज करने ही जा रहे थे कि बाउंड्री के बाहर मौजूद रोबोट कैमरा मूवमेंट करने लगा, जिसके गेंदबाज की एकाग्रता भंग हो गई. इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा, “रोबोट को मूव बंद करो”.

ट्रैविस हेड ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 303 रन पर ऑलआउट

मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 303 रन बनाए. टीम ने 12 के स्कोर तक तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे. यहां से मार्नस लाबुशेन ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की. लैबुशेन 44 रन बनाकर आउट हुए.

यहां से हेड ने कैमरून ग्रीन के साथ पांचवे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया. ट्रैविस हेड ने पारी में 101 रन बनाए, जबकि ग्रीन 74 रन बनाएकर आउट हुए. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड ने 3-3 शिकार किए. इनके अलावा ओले रॉबिन्सन और क्रिस वोक्स ने 2-2 विकेट झटकाए.

सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा

TRENDING NOW

पांच मुकाबलों की एशेज सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद एडिलेड टेस्ट में मेजबान टीम ने 275 रन, जबकि तीसरे मुकाबले में पारी और 14 रन से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. हालांकि इंग्लैंड चौथे टेस्ट को ड्रॉ करवाने में सफल रहा.