AUS vs SL, 5th T20I: श्रीलंका ने जीती 'सम्मान की लड़ाई', सीरीज में दर्ज की पहली जीत
AUS vs SL 5th T20I, श्रीलंका ने मेलबर्न में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी. ये इस सीरीज मेहमान टीम की इकलौती जीत रही.
Australia vs Sri Lanka, 5th T20I: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर 20 फरवरी को टी20 सीरीज का 5वां मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. यह टी20 शृंखला में मेहमान टीम की पहली जीत रही, जिसके साथ श्रीलंका ने सम्मान बचा लिया. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मैच इकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 20 रन से जीता था, जिसके बाद दूसरे मैच में उसने सुपर ओवर में जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा और चौथा टी20 मुकाबला 6-6 विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में श्रीलंका के लिए ये सम्मान की लड़ाई थी.
खराब शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 154 रन बना. टीम को 12 के स्कोर तक कप्तान आरोन फिंच (8) और बेन मैकडेर्मोट (3) के रूप में दो बड़े झटके लग चुके थे. यहां से जोश इंगलिश ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला.
जोश (23) के आउट होने के बाद मैक्सवेल (29) भी चलते बने, लेकिन मैथ्यू वेड ने डेनियल सेम्स के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्थिति में ला दिया. मेहमान टीम की ओऱ से लाहिरू कुमारा और दुष्मंथा चमीरा को 2-2 विकेट हाथ लगे.
एक गेंद शेष रहते श्रीलंका की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते जीत हासिल की. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 58 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 69 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 31 बॉल में 35 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्डसन (Kane Richardson) ने 2 और एश्टन एगर ने 1 विकेट चटकाया.
COMMENTS