×

बैंगलोर के ऑलराउंडर को हुआ कोरोना, 10.75 करोड़ खर्च कर बनाया है RCB का हिस्‍सा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वनिन्‍दू हसरंगा को अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर वो मेजबानों के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले कोरोना वायरस के संपर्क में आ गए हैं. इससे पहले दो अन्‍य श्रीलंकाई खिलाड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव हो चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 15, 2022 12:57 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर (Sri Lanka Tour of Australia 2022) टी20 सीरीज खेल रही श्रीलंका की टीम (AUS vs SL) के स्‍टार ऑलराउंउर वनिन्‍दू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) कोरोना पॉजिटिव (Covid-19 Positive) हो गए हैं. तीसरे टी20 मैच से पहले किए गए कोविड-19 टेस्‍ट के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. फिलहाल उन्‍हें टीम से अलग करते हुए एकांतवास में भेज दिया गया है. हसंगा को आईपीएल 2022 ऑक्‍शन (IPL 2022 Auction) के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ा है. हसरंगा श्रीलंका की टीम के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले कुसल मेंडिस और बिनूरा फर्नांडो भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

TRENDING NOW

कुसल मेंडिस और बिनूरा फर्नांडो सात फरवरी को कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे. उनका 7 दिन का एकांतवास अब खत्‍म हो चला है. श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल ऑफिसर अर्जुना डि सिल्‍वा का कहना है कि वनिन्‍दू हसरंगा मौजूदा ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर आगे नहीं खेल पाएंगे. ऑस्‍ट्रेलिया सरकार के प्रोटोकॉल के मुताबिक वायरस के संपर्क में आने के बाद कम से कम सात दिन का एकांतवास पूरा करना होता है. सीरीज अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में वो आगे नहीं खेल पांएगे.