Babar Azam की Virat Kohli, Joe Root और Steve Smith जैसे खिलाड़ियों तुलना, जल्दबाजी: Mohammed Shami
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने india.com को दिए खास इंटरव्यू में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम पर अपनी राय रखने के साथ-साथ भारत के पूर्व मुख्य कोच Ravi Shastri की कार्यशैली पर कहीं ये खास बातें...
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के खेल की तुलना मौजूदा क्रिकेट के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli), जो रूट (Joe Root) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से हो रही है. क्रिकेट की पिच पर बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला भी इन दिग्गज खिलाड़ियों की तरह ही सरपट दौड़ रहा है. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का मानना है कि यह खिलाड़ी पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में शुमार जरूर होगा लेकिन क्रिकेट के इन दिग्गज खिलाड़ियों से उनकी तुलना करना फिलहाल जल्दबाजी है. उन्होंने कहा कि जिन तीन दिग्गजों से उनकी तुलना की जा रही है उन खिलाड़ियों ने लंबे समय तक खुद को निरंतर साबित किया है. ऐसे में बाबर को भी पहले वहां तक पहुंचने देना चाहिए.
मोहम्मद शमी ने इंडिया.कॉम से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान पिछले कुछ समय से बहुत शानदार क्रिकेट खेल रहा है. उसे तीन से चार बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं, जिससे उसके प्रदर्शन में सुधार हुआ है. इसमें संदेह नहीं है कि बाबर आजम (Babar Azam) महान खिलाड़ी हैं. लेकिन उनकी तुलना स्टीव स्मिथ (Steve Smith), जो रूट (Joe Root) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों से उनकी तुलना करना थोड़ा सा गलत है.'
उन्होंने कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि पहले उन्हें उतने साल खेल तो लेने दीजिए, तब हम उनकी तुलना कर पाएंगे. इस समय कहूं तो, अगर वह ऐसा ही खेलना जारी रखते हैं तो निश्चित तौर पर वह पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में शुमार होकर अपना करियर खत्म करेंगे. अभी तो यही कहूंगा कि आप शुभकामनाएं हैं बाबर आजम (Babar Azam).'
इस दौरान शमी ने भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और पूर्व गेंदबाजी कोच भारत अरुण (Bharat Arun) की रोल की भी जमकर प्रशंसा की. शमी ने कहा कि शास्त्री ने हमेशा टीम का मनोबल बढ़ाने की दिशा में काम किया, जबकि भारत अरुण ने भी उम्दा रोल अदा किया, जिससे टीम को बहुत मदद मिली.
शमी ने कहा, 'सभी जानते हैं कि शास्त्री पूरे उत्साह से बातें करतें हैं ठीक वैसे ही जैसे आप उन्हें कॉमेंट्री बॉक्स में देखते रहे हैं. रवि शास्त्री बिल्कुल भी नकारात्मकता को जगह नहीं देते हैं. उनका सकारात्मकता भरा रवैया टीम को प्रोत्साहित करता है और मेरे लिए हमेशा यह काम आया.'
भारत अरुण के रोल की तारीफ करते हुए शमी ने कहा, 'भारत अरुण (Bharat Arun) जब भारतीय टीम के बॉलिंग कोच थे, तब उनके साथ काम करना बहुत शानदार अनुभव रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेसिक्स चीजें सीखने का ज्यादा स्कोप नहीं होता. यह सब बॉलिंग प्लान को लेकर होता है और वह अपने विचार साझा करते थे और ये हमारे लिए और टीम के लिए बेहतर साबित होते थे.'
COMMENTS