×

बांग्लादेश के स्पिन बॉलिंग Rangana Herath को कोरोना, आइसोलेशन में पूरी टीम

न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज खेलने गई बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां बांग्लादेशी टीम अपने स्पिन बॉलिंग कोच रंगना हेराथ (Rangana Herath) के साथ पहुंची थी, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रंगाना को कोरोना की चपेट में आने के बाद पूरी टीम और सपॉर्ट स्टाफ को क्वॉरंटीन में भेज दिया… Continue reading Cricket news ban vs nz bangladesh bowling coach rangana herath tests positive for covid 19 entire team into quarantine 5143850

न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज खेलने गई बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां बांग्लादेशी टीम अपने स्पिन बॉलिंग कोच रंगना हेराथ (Rangana Herath) के साथ पहुंची थी, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रंगाना को कोरोना की चपेट में आने के बाद पूरी टीम और सपॉर्ट स्टाफ को क्वॉरंटीन में भेज दिया गया है.

हैराथ बुधवार को कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद बांग्लादेश के 8 अन्य खिलाड़ियों को भी तब क्वॉरंटीन में जाने के लिए बोल दिया गया, जब यह मालूम चला कि जिस फ्लाइट में बांग्लादेश की टीम क्राइस्टचर्च आई थी, उसमें सवार एक और यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

टीम के बाकी सदस्यों ने लिन्कोल्न में गुरुवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी थी हालांकि जिन खिलाड़ियों के रंगाना के करीब संपर्क में आने की जानकारी मिली, उन्हें न्यूजीलैंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन दिन तक कमरे में क्वॉरंटीन होने का निर्देश दिया गया है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने ढाका के एक अखबार द डेली स्टार को बताया, ‘रंगना के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद बांग्लादेश की पूरी टीम न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कर रही है.’

बता दें बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने यहां पहुंची है. यह सीरीज 1 जनवरी से माउंट मौंगानुई में शुरू होगी इस बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 9 जनवरी से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा.

trending this week