×

BAN vs PAK- पहला टेस्ट, पहली पारी में 330 रन पर सिमटा बांग्लादेश, पाकिस्तान की ठोस शुरुआत

330 रन पर सिमटने के बाद बांग्लादेश की टीम ने आज 57 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उसके कोई सफलता नहीं मिल पाई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 27, 2021 9:13 PM IST

टी20 सीरीज में मेजबान टीम का 0-3 से सफाया करने के बाद पाकिस्तान की टीम ने चट्टोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश को 330 रन पर समेटने के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 145 रन जोड़ लिए हैं. सलामी बल्लेबाज आबिद अली (93*) और पदार्पण कर रहे अब्दुल्ला शफीक (52*) ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर दूसरे और तीसरे सत्र में बढ़िया बल्लेबाजी की, जिससे पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश से 185 रन से पिछड़ रही है.

आबिद ने साथ ही अपने 15वें टेस्ट में 1000 रन भी पूरे किए और स्टंप तक 93 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे वह अपने चौथे शतक के करीब हैं. शफीक ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और वह नाबाद 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की टीम ने दिन का खेल खत्म होने से पहले 57 ओवर गेंदबाजी की, जिसके लिए उसने अपने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन उसका कोई भी गेंदबाज टीम को कोई सफलता नहीं दिला सका.

इससे पहले सुबह बांग्लादेश ने चार विकेट पर 253 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन अली ने दूसरे दिन चार विकेट झटक लिए, जिससे बांग्लादेश की टीम बाकी के छह विकेट गंवाकर महज 77 रन ही जोड़ सकी.

अली ने छठी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया, जिसमें उन्हें नई गेंद के जोड़ीदार शाहीन शाह अफरीदी का पूरा साथ मिला, जिन्होंने 70 रन देकर दो विकेट झटके और मध्यम गति के गेंदबाज फहीम अशरफ ने 54 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए.

TRENDING NOW

बांग्लादेश के लिए लिटन दास 114 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जिन्होंने अपना पहला शतक जड़ा. मुश्फिकुर रहीम ने 91 रन जोड़े जबकि मेहदी हसन 38 रन बनाकर नाबाद रहे.