This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
BAN vs PAK: पाकिस्तान की टेस्ट टीम में Imam-ul-Haq की वापसी, Yasir Shah को नहीं मिली जगह
Bangladesh vs Pakistan: चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑफ स्पिनर साजिद खान और लेग स्पिनर जाहिद महमूद को भी टीम में शामिल किया है.
Written by India.com Staff
Last Published on - November 16, 2021 9:07 AM IST

Pakistan tour of Bangladesh, 2021: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) को जगह नहीं दी गई. पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम में सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) और ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ (Bilal Asif) की राष्ट्रीय टीम वापसी हुई है. यासिर शाह अंगूठे की चोट से उबरने में विफल रहे हैं.
बिलाल आसिफ को यासिर के स्थान पर चुना गया है. यासिर अभी अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं. इस चोट के कारण वह घरेलू प्रथम श्रेणी के टूर्नामेंट कायद-ए-आजम ट्रॉफी के मुकाबले भी नहीं खेल पा रहे हैं.
चयनकर्ताओं ने ऑफ स्पिनर साजिद खान और लेग स्पिनर जाहिद महमूद को भी टीम में शामिल किया है, जबकि युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को पदार्पण का मौका दिए बिना बाहर कर दिया गया है. वह वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे.
पाकिस्तान के सबसे अनुभवी टेस्ट गेंदबाज यासिर ने जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज में अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था. बांग्लादेश दौरे पर पाकिस्तान को पहला टेस्ट 26 से 30 नवंबर (चटगांव) और दूसरा टेस्ट चार से आठ दिसंबर (ढाका) तक खेलना है.
वसीम ने कहा, ‘‘हमने टीम प्रबंधन के साथ विचार-विमर्श करने के बाद बांग्लादेश की परिस्थितियों तथा उनके संभावित खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है. बांग्लादेश अपनी सरजमीं पर मजबूत टीम है लेकिन हमारे पास शानदार प्रदर्शन करने के लिए संसाधन, प्रतिभा और अनुभव है. हम यहां लय हासिल कर उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला तक जारी रखना चाहेंगे, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा.’’
बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, बिलाल आसिफ, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, जाहिद महमूद.
Bangladesh vs Pakistan Full Schedule:
9 नवंबर- पहला टी20 मैच ढाका
20 नवंबर- दूसरा टी20 मैच (ढाका)
22 नवंबर- तीसरा टी20 मैच (ढाका)
26-30 नवंबर- पहला टेस्ट मैच (चट्टग्राम)
TRENDING NOW
4-8 दिसंबर- दूसरा टेस्ट मैच (ढाका)