×

BAN vs PAK T20I: राष्‍ट्रध्‍वज विवाद पर Salman Butt ने फैन्‍स को लगाई लताड़, 'हेलमेट पर भी लगा होता है झंडा'

BAN vs PAK T20I: पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश की टीमें आज से टी20 सीरीज की शुरुआत करने जा रही हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Nov 19, 2021, 09:39 AM (IST)
Edited: Nov 19, 2021, 09:39 AM (IST)

BAN vs PAK T20I: पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज सलमान बट ने टीम के बांग्‍लादेश दौरे पर राष्‍ट्रध्‍वज के साथ प्रैक्टिस सेशन करने को लेकर हुए विवाद पर हैरान जताई. बट का मानना है कि देश के झंडे के साथ प्रैक्टिस करना किसी भी लिहाज से गलत नहीं है. इसे लेकर विवाद नहीं होना चाहिए.

अगले महीने बांग्‍लादेश को आजाद हुए 50 साल पूरे होने वाले हैं. इसे लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. बांग्‍लादेश को साल 1971 में भारत ने पाकिस्‍तान के अत्‍याचारों से आजादी दिलाई थी. यही वजह है कि बांग्‍लादेश की आजादी को 50 साल पूरे होने के इ‍तने करीब बेवजह प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाकिस्‍तान का झंडा देखकर मेजबान देश के क्रिकेट फैन्‍स नाराज हो गए.

BAN vs PAK T20I: सलमान बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्‍यम से इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये मुद्दा क्‍या है ? ये आया कहां से ? इसे मुद्दा बनाने की कोई जरूरत ही नहीं थी. मुझे समझ नहीं आता कि आखिर दिमाग इस तरह सोच भी कैसे सकता है. क्रिकेट में राष्‍ट्रध्‍वज दिखा बेहद आम बात है.”

उन्‍होंने आगे कहा, “एक खिलाड़ी के हेलमेट पर राष्‍ट्रध्‍वज होता है. यहां तक कि कुछ क्रिकेटर्स के बल्‍ले की ग्रिप पर भी देश का झंडा देखा गया है. मुझे सच में नहीं पता कि इसपर अब क्‍या कहूं.”

TRENDING NOW

BAN vs PAK T20I: बता दें कि मामले के तूल पकड़ने के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसपर सफाई दी गई थी. बोर्ड का कहना था कि बीते कुछ समय से पाकिस्‍तान की टीम देश के झंडे के साथ ही प्रैक्टिस सेशन में उतरती है. इसमें कुछ भी नया नहीं है. हालांकि बाद में पीसीबी की तरफ से बताया गया कि झंडे के साथ प्रैक्टिस करने को लेकर बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड से इजाजत मांगी गई है.