×

इंग्लैंड को जल्द मिलेगा नया टेस्ट कप्तान, Ben Stokes को सौंपी जाएगी कमान: रिपोर्ट

जो रूट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का नया टेस्ट कप्तान घोषित किया जा सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 27, 2022 4:41 PM IST

जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड अब अपना नया टेस्ट कप्तान ढूंढ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम के मौजूदा उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आईन्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड क्रिकेट के नए प्रबंध निदेशक रॉब की ने स्टोक्स के साथ बैठक कर कप्तान की भूमिका को लेकर चर्चा की थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्टोक्स को 48 घंटे के अंदर जल्द ही इंग्लैंड का नया टेस्ट कप्तान घोषित किया जा सकता है. स्टोक्स पहले टीम में उपकप्तान के रूप में अपना पद संभाल रहे थे.

स्टोक्स ने खुद हाल ही में यह घोषणा की थी कि शायद उन्हें टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी दी जा सकती है और यह निर्णय इंग्लैंड के नए प्रबंध निदेशक रॉब द्वारा लिया जाएगा. स्टोक्स ने आगे बताया कि, ‘मैं केवल इतना कहूंगा कि मेरे लिए इंग्लैंड की कप्तानी करना बहुत बड़ा सम्मान है और जो कोई भी ऐसा करेगा उसे टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी का आनंद मिलेगा.’

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्टोक्स कप्तानी को स्वीकार करने के इच्छुक हैं और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस सप्ताह के अंत तक उनकी नियुक्ति की घोषणा करने की उम्मीद कर रही है.

डरहम के क्रिकेट निदेशक मार्कस नॉर्थ ने हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘स्टोक्स अच्छे खिलाड़ी हैं. उनके पास खेलने की अच्छी प्रतिभा है. टीम का नेतृत्व करने के लिए चयनकर्ताओं की स्टोक्स के रूप में अच्छी पसंद है. एक लीडर के रूप में स्टोक्स के पास टीम को आगे ले जाने की क्षमता है.’

इस बीच, मिरर.को.यूके की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ईसीबी ने आधिकारिक तौर पर मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड के बदले नए कोच के खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिन्होंने एशेज में हार के बाद कोच का पद छोड़ दिया था.

टेस्ट कोचिंग पद के लिए दावेदारों में साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन और ऑस्ट्रेलियाई साइमन कैटिच के अलावा अन्य पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)